काशीपुर: 29 सितंबर को पुरानी सब्जी मंडी में फल व्यवसायियों की दुकानों में देर रात आग लग गई थी. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मौके पर गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है. साथ ही अग्निकांड से ध्वस्त हुआ टीन शेड भी जस का तस पड़ा हुआ है. इसको लेकर पीड़ित व्यापारी नगर निगम कार्यालय में जाकर मुख्य नगर आयुक्त से भी मिले. पीड़ितों ने उन्हें ज्ञापन भी दिया.
अग्निकांड स्थल से कूड़ा न हटाने पर पीड़ित व्यापारियों में आक्रोश. बता दें कि, काशीपुर के पुरानी सब्जी मंडी में लगे फड़ में बीते 29-30 सितंबर की रात अचानक अग्निकांड के चलते 50 के करीब फड़ में आग लग गई थी. जिसके बाद अग्निकांड पीड़ितों से मिलने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने दौरा कर पीड़ित फड़ व्यापारियों से मुलाकात की. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था. तब से लेकर आज तक सप्ताह भर का समय बीत जाने के बाद नगर निगम के द्वारा ध्वस्त टीन शेड, गंदगी और और कूड़ा नहीं उठाए जाने से पीड़ित व्यापारी भी हताशा है. जिसके बाद इस मामले को लेकर सभी पीड़ित मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार से नगर निगम में जाकर मिले. साथ ही उन्हें साफ सफाई करवाने और पुराना टीन शेड हटवाकर नए टीन शेड लगवाए जाने की मांग की. जिस पर मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार के द्वारा जल्द ही वहां से कूड़ा हटवाने की बात कही गई.
पढ़ें: काशीपुर अग्निकांड: घटनास्थल पहुंचे विधायक और मेयर का कांग्रेसियों ने किया विरोध
मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि नगर निगम की एक जेसीबी में थोड़ी दिक्कत आ गई है. जिसकी वजह से इस काम में थोड़ी सी देरी हुई है. लेकिन जल्द ही वहां साफ सफाई करा दी जाएगी. इससे पहले वहां ज्यादातर कूड़ा हटाया जा चुका है. पीड़ितों को मुआवजे को लेकर उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी के द्वारा शासन को पत्र भेजा जा चुका है. जैसे ही शासन से मुआवजा की राशि आते ही उसको वितरित करने की कार्रवाई की जाएगी.