जसपुरः जसपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब इमारती लकड़ी के गिल्टों में आग लग गई. देखते ही देखते सुलगती आग लपटों में तब्दील हो गई. आस-पास के लोगों ने घरों से बाल्टियां लाकर आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना के एक घन्टा बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर बामुश्किल काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.
जसपुर में एनएच-74 के करीब यूनियन बैंक के सामने खाली पड़े ग्राउंड में साल प्रजाति के रखे इमारती लकड़ी के गिल्टों में अचानक आग सुलगने लगी. देखते ही देखते भारी धुआं उठने लगा. जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग आग बुझाने में जुट गये, परन्तु उठता धुआं लपटों में तब्दील हो गया. सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में लकड़ी व्यापारी का लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. जबकि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है.
बढ़ती गर्मी के मौसम के चलते क्षेत्र में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है हर रोज कहीं ना कहीं छोटी बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. बावजूद इसके दमकल विभाग के देर से पहुंचने के कारण दमकल विभाग की कार्यप्रणाली पर लगातर सवाल खड़े हो रहे हैं. विभाग के कर्मचारियों की सुस्ती के कारण समय से पानी की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं. हालांकि विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने का दमभर रहे हैं.