खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीती सितारगंज रोड पर स्थित एक कार के सामान की दुकान में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था.
वहीं, पड़ोस के दुकानदारों का कहना है कि दुकान स्वामी जाकिर अंसारी बीती रात लगभग 8 बजे दुकान बंद करके चला गया था. लगभग 10 बजे दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलने लगी. जिसके बाद पड़ोसी दुकानदारों ने दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी.
दुकानदार ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग को बुझा लिया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.