ETV Bharat / state

PNB में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 40 लाख से ज्यादा का सामान जलकर खाक

जसपुर क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित पीएनबी बैंक शाखा में उस वक्त हडकंप मच गया. पीएनबी बैंक शाखा में बीती देर रात अचानक आग लगने से 40 लाख से अधिक का नुकसान हो गया.

PNB में शॉर्ट सर्किट से लगी आग.
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 8:22 PM IST

जसपुर: गर्मी के जारी सितम के बीच आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पीएनबी बैंक शाखा का है, जहां बीती देर रात अचानक आग लगने से 40 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

PNB में शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित पीएनबी बैंक शाखा में उस वक्त हडकंप मच गया. जब देर रात बैंक का सायरन अचानक बजने लगा. सायरन आवाज सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में आग लगी देखी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक शाखा में काफी नुकसान हो चुका था. इस अग्निकांड में शाखा में रखा फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी सहित बिजली के सभी उपकरण जलकर बेकार हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पिरूल से बदलेगी उत्तराखंड की तकदीर, रोजगार के साथ लगेगी दावानल पर रोक

बैंक शाखा के मैनेजर शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि घटना बीती रात लगभग डेढ़ बजे की है. आग की इस घटना से बैंक का लगभग 40 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है. गनीमत रही कि बैंक शाखा में रखे अभिलेख सुरक्षित बच गए. घटना की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.

जसपुर: गर्मी के जारी सितम के बीच आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पीएनबी बैंक शाखा का है, जहां बीती देर रात अचानक आग लगने से 40 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

PNB में शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित पीएनबी बैंक शाखा में उस वक्त हडकंप मच गया. जब देर रात बैंक का सायरन अचानक बजने लगा. सायरन आवाज सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में आग लगी देखी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक शाखा में काफी नुकसान हो चुका था. इस अग्निकांड में शाखा में रखा फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी सहित बिजली के सभी उपकरण जलकर बेकार हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पिरूल से बदलेगी उत्तराखंड की तकदीर, रोजगार के साथ लगेगी दावानल पर रोक

बैंक शाखा के मैनेजर शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि घटना बीती रात लगभग डेढ़ बजे की है. आग की इस घटना से बैंक का लगभग 40 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है. गनीमत रही कि बैंक शाखा में रखे अभिलेख सुरक्षित बच गए. घटना की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.

Intro:एंकर-जसपुर मे गर्मी के जारी सितम के बीच आग लगने की घटनायें थमने का नाम नही ले रही हें।एक के बाद एक अग्नि काण्ड सामनेआरहे हें।ताजा घटना पीएनबी बैंक षाखा की हे जहाॅ बीती देर रात अचानक आग धधक उठी।जिस मे चालीस लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा हे।जब कि आग लगने का कारण षोर्ट सर्किट माना जा रहा हे। Body:वीअेंा-जसपुर के सुभाष चैक के स्थित पीएनबी बैंक षाखा के आस पास देर रात उस वक्त हडकंप मच गया जब बैंक का सायरन बजने लगा।आवाज सुन कर दोडती हुई पुलिस ने धुंवा उठता देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया ।सूचना पर मोके पर पहुॅची दमकल की गाडी ने पानी की बोछार कर आग पर काबू पाया।जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक षाखा मे भारी नुकसान हो चुका था।इस अग्नि काण्ड मे षाखा मे रखा जहाॅ फर्नीचर जल गया वही कंप्यूटर एसी सहित बिजली के सभी उपकरण जलकर बेकार हो गये। आग लगने का कारण षोर्ट सक्रिट माना जा रहा हे।Conclusion:वहीं बैंक षाखा के मेनेजर षैलैन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि घटना बीती रात लगभग डेढ बजे की हे।घटना से बैंक का लगभग चालीस लाख से अधिक का नुकसान हुआ हे।गनीमत यह रही कि बैंक षाखा मे रखे अभिलेख सुरक्षित बच गये हें।घटना की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई हे। सोमवार से ग्राहको को पुनः सुवीधा देने का प्रयास रहेगा।
बाईट-षैलैन्द्र कुमार वर्मा,ब्रांच मेनेजर,पीएनबी जसपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.