काशीपुर: जसपुर खुर्द इलाके में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां काशीपुर गैस एजेंसी के गोदाम के पास अचानक झाड़ियों में आग लग गई. गैस गोदाम के मैनेजर आनंद प्रकाश ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
पढ़ें- यौन शोषण मामला: आरोपी MLA को फैमिली कोर्ट से इस वजह से मिली 17 मार्च तक राहत
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पाया है. जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां पर नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है. उन्होंने ही शायद गैस गोदाम के पास की झाड़ियों में आग लगाई होगी.