काशीपुर: आज देर शाम जसपुर खुर्द में चाय पकौड़ी के ठेले में सिलेंडर में आग लग गया. आग लगने से ठेला स्वामी का हजारों रुपये का नुकसान हो गया. दरअसल रूपकिशोर सैनी पिछले 10 वर्षों से जसपुर खुर्द में साहनी रिसोर्ट के पास चाय पकौड़ी का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा था.
ठेला स्वामी के मुताबिक आज देर शाम जब वह ठेले पर खड़े थे, तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गयी. गनीमत यह रही कि समय रहते वह वहां से दूर भाग गए, नहीं तो कुछ भी हो सकता था.
ये भी पढ़ें: चिपको आंदोलन की नायिका गौरा देवी के गांव ने देखा तबाही का मंजर, डर के साए में ग्रामीण
अचानक लगी आग से वहां हड़कंप मच गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने से ठेला स्वामी को 15000 रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.