ETV Bharat / state

खेत में लगी आग पहुंची झोपड़ियों तक, 7 घर जलकर खाक - Gadarpur News

घटना तब घटित हुई जब एक किसान ने अपने खेत में गेहूं की नरई जलाने के लिए आग लगाई थी. तभी अचानक चिंगरी से सात घर चलकर राख हो गए.

आग लगने से लाखों का माल जलकर हुआ खाक.
author img

By

Published : May 16, 2019, 2:53 PM IST

गदरपुर: चरणपुर गांव के सात घरों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. साथ ही आग की चपेट में आने से 5 गाय और एक बकरी की भी मौत हो गई. जबकि दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं प्रशासन ने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देते हुए पचास किलो चावल और 3800 रुपए नगद दिए.

पूरी घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है. घटना तब घटित हुई जब एक किसान ने अपने खेत में गेहूं की नरई जलाने के लिए आग लगाई थी. तभी अचानक खेत से उठी चिंगारी ने पास की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे सात झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. साथ ही आग की चपेट में आने से 5 गाय और एक बकरी की मौत हो गई. जबकि दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में एक मोटरसाइकिल, फ्रीज, अलमारी के अलावा कई बेशकीमती सामान जलकर खाक हो गए. वहीं घटना से लोगों में हड़कंप मच गया.

प्रशासन ने तत्काल दी आर्थिक सहायता.

वहीं आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि लोग आग पर काबू पाने में असफल रहे. जिसके बाद थक-हारकर लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. वहीं एक परिवार ने अपनी लड़की की शादी के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर घर में रखे थे और लड़की के लिए दहेज और बनवाए गए जेवर भी अग्निकांड में जलकर राख हो गए. वहीं एक किसान ने गेहूं बेचकर पचास हजार की नगद रुपए घर पर रखा थे वह भी जलकर नष्ट हो गया. इस अग्निकांड से कई लोग बेघर हो गए हैं. वहीं लोगों को अब भविष्य की चिंता सता रही है.

गदरपुर: चरणपुर गांव के सात घरों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. साथ ही आग की चपेट में आने से 5 गाय और एक बकरी की भी मौत हो गई. जबकि दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं प्रशासन ने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देते हुए पचास किलो चावल और 3800 रुपए नगद दिए.

पूरी घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है. घटना तब घटित हुई जब एक किसान ने अपने खेत में गेहूं की नरई जलाने के लिए आग लगाई थी. तभी अचानक खेत से उठी चिंगारी ने पास की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे सात झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. साथ ही आग की चपेट में आने से 5 गाय और एक बकरी की मौत हो गई. जबकि दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में एक मोटरसाइकिल, फ्रीज, अलमारी के अलावा कई बेशकीमती सामान जलकर खाक हो गए. वहीं घटना से लोगों में हड़कंप मच गया.

प्रशासन ने तत्काल दी आर्थिक सहायता.

वहीं आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि लोग आग पर काबू पाने में असफल रहे. जिसके बाद थक-हारकर लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. वहीं एक परिवार ने अपनी लड़की की शादी के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर घर में रखे थे और लड़की के लिए दहेज और बनवाए गए जेवर भी अग्निकांड में जलकर राख हो गए. वहीं एक किसान ने गेहूं बेचकर पचास हजार की नगद रुपए घर पर रखा थे वह भी जलकर नष्ट हो गया. इस अग्निकांड से कई लोग बेघर हो गए हैं. वहीं लोगों को अब भविष्य की चिंता सता रही है.

Intro:एंकर - आग ने मचाया तांडव दो लाख का नगदी समेत बेस कीमती सामान जलकर हुआ राख कई मवेशी जिंदा जले इतनी बड़ी अग्निकांड से हर किसी के आंखों में पीड़ितों के आंसू आ गएBody:एक और बढ़ती गरमी के साथ आग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है
तो गर्मी के बढ़ते ही बढ़ते आग ने अपना तांडव इस कदर बरपा हुआ है कि चारो ओर त्राहि त्राहि है चाहें वन हो या हो घर या फिर खेत खलियान या आशियाना सभी जगह आग का तांडव नजर आ रहा है। ताजा मामला है । गदरपुर के चरणपुर का जहां पर सात घरों में आग लगने से लाखो रुपए का नगदी व सामान जलकर राख हो गया है जिसमे 5 गाय ओर एक बकरी जिंदा जलकर राख हो गयी। ओर दो गए बुरी तरह झुलस गई हैं

वीओ - हुए इस अग्नि कांड में एक मोटरसाइकिल फ्रीज अलमारी के अलावा कई बेशकीमती सामान चल कर नष्ट हो गया है । आपको बता दें एक पिता अपने लड़की के विवाह के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाल कर घर में लेकर आया था साथ ही शादी में दहेज में देने के लिए खरीदे किए गए सामान व सोने के गहने आदि सब आग ने नष्ट कर दिया है वहीं किसान ने अपने गेहूं बेचकर पचास हजार की नगद रुपए घर पर रखा था वहां भी जलकर नष्ट हो गया है सब कुछ खाक होने के बाद दमकल की गाड़ियां आकर आग बुझाने पर काबू पाया । प्रशासन की तरफ से 7 परिवारों को पचास किलो चावल और 3800 रुपए नगद आर्थिक सहायता की मदद की है ।
लोगों की माने तो किसी ने कटे हुए गेहूं के लांक में आग लगाई थी लेकिन तेज हवा के कारण आग गांव में आ गई और सात घरों को जलाकर राख करके पीड़ित परिवारों को बेघर कर दिया ।

खेत मे लगी आग परिवारों के लिए आफत बनकर आई। चारणपुर के गाँव के लोगो की जिंदगी को आग ने थोड़ी ही देर में जलाकर राख कर दी
वही तन पर कपड़े के अलावा उनके पास कुछ नहीं बचा। फिलहाल उनके समक्ष रोटी के भी लाले पड़ गए। मेहनतकश इन परिवारों पर खुदा की दोहरी मार से वहां मौजूद हर व्यक्ति का कलेजा पसीज उठा। परिवारों से सदस्यों के आंसू नहीं थम रहे है ।
अपने आशियानों को धूं-धूं कर जलते देख दो बदहवास महिलाएं आग की लपटों से बेपरवाह हो गई घर मैं खाक और रखें सामान के मुंह में चली गईं और सामान के साथ लिपट गईं तो वहीं ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को बाहर निकालना। उनकी स्थिति देख कर राहत कर्मी और ग्रामीण भी भावुक हो गए महज कुछ पल में सब कुछ स्वाहा हो गया
Conclusion:अब देखना यह होगा कि इस भीषण आग से नुकसान हुए पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा किस तरह की भरपाई करती है क्या उनके सपनों को साजा कर सकेगी जो उन्होंने हर रोज मेहनत करके अपना घर बनबाने में किया होगा
इन पीड़ित परिवारों ने कितने सपने देखे हुए थे अपने बच्चों की भविष्य को उज्जवल करने के लिए


बाइट पीड़ित परिवार
वाइट पीड़ित परिवार
बाइट स्थानीय जनप्रतिनिधि
बाइट प्रेम सिंह कानूनगो तहसील गदरपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.