ETV Bharat / state

काशीपुर: दुकान में लगी भीषण आग, 80 लाख रुपए का माल जलकर राख - रेडियम की दुकान में भीषण आग

काशीपुर में गुरुवार सुबह को रेडियम की दुकान में भीषण आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच लगी, तब कही जाकर आग पर काबू पाया है. इस अग्निकांड में दुकान में रखा करीब 80 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

fire breaks out in shop Kashipur
दुकान में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 12:57 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में रेडियम की दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू बमुश्किल काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक कुंडेश्वरी रोड पर बासियोंवाला मंदिर निकट निवासी दो भाई राकेश कुमार और रमेश कुमार की कुंडेश्वरी रोड पर आरके स्टीकर एंड कार डेकोरेशन के नाम से दुकान है. रोज की तरह गुरुवार सुबह को राकेश ने दुकान खोली तो उसे अंदर धुआं दिखाई दिया. अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी. कुछ ही देर में आग विकराल हो गई.

दुकान में लगी भीषण आग

पढ़ें- हरिद्वार में बेकरी की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

आसपास के दुकानदारों ने दुकान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया है, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी. ऐसे में आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को बुलाना पड़ा, तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया.

रमेश ने बताया कि उन्होंने किसी को देने के लिए दुकान में तीन लाख रुपए की नगदी रखी थी, जो इस आग में जल गई. आग से दुकान में रखे दो लेजर कटिंग मशीन, प्रिंटर, दो कंप्यूटर समेत बड़े वाहनों की सजावटी सामग्री सब मिलकर करीब 80 लाख का सामान जलकर राख हो गया. इधर दुकान स्वामी और स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग पर देरी से आने का आरोप लगाया. वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलते के साथ ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी.

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में रेडियम की दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू बमुश्किल काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक कुंडेश्वरी रोड पर बासियोंवाला मंदिर निकट निवासी दो भाई राकेश कुमार और रमेश कुमार की कुंडेश्वरी रोड पर आरके स्टीकर एंड कार डेकोरेशन के नाम से दुकान है. रोज की तरह गुरुवार सुबह को राकेश ने दुकान खोली तो उसे अंदर धुआं दिखाई दिया. अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी. कुछ ही देर में आग विकराल हो गई.

दुकान में लगी भीषण आग

पढ़ें- हरिद्वार में बेकरी की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

आसपास के दुकानदारों ने दुकान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया है, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी. ऐसे में आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को बुलाना पड़ा, तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया.

रमेश ने बताया कि उन्होंने किसी को देने के लिए दुकान में तीन लाख रुपए की नगदी रखी थी, जो इस आग में जल गई. आग से दुकान में रखे दो लेजर कटिंग मशीन, प्रिंटर, दो कंप्यूटर समेत बड़े वाहनों की सजावटी सामग्री सब मिलकर करीब 80 लाख का सामान जलकर राख हो गया. इधर दुकान स्वामी और स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग पर देरी से आने का आरोप लगाया. वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलते के साथ ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी.

Last Updated : Nov 25, 2021, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.