रुद्रपुरः जिला पुलिस ने आज बाल मजदूरी कराने वाले 6 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में दो दिन पहले श्रम विभाग ने तहरीर दी थी. उधर, रुद्रपुर में चौकी से फरार आरोपी को पुलिस ने सिडकुल ढाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
नाबालिगों से दुकान पर काम कराने के मामले में श्रम विभाग ने आधा दर्जन दुकान स्वामियों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी थी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ अमित कुमार ने बताया कि दो दिन पहले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने संयुक्त रुप से रुद्रपुर बाजार में छापेमारी की थी. इस दौरान आधा दर्जन दुकानों में किशोर बाल मजदूरी करते हुए पकड़े गए.
पढ़ेंः HC ने IPS बरिंदर सिंह की याचिका की निस्तारित, गृह सचिव को दिया ये आदेश
इस पर श्रम विभाग ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इनमें शमीम खान मेसर्स खान गैस वैल्डिंग वर्क्स, चरन जीत मैसर्स सिंह इंजीनियरिंग वर्कशॉप, गुलशन जल्होत्रा मैसर्स जल्होत्रा दुपट्टा सेंटर, जगजीत सिंह, अमन मेसर्स जीवन टायर एंड टूल्स और बंटी मैसर्स जीवन टायर्स एंड टूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में जांच शुरू हो गई है.
चौकी से फरार आरोपी गिरफ्तार
हत्या के प्रयास में नामजद आरोपी प्रबल जौहरी उर्फ सनी को पुलिस टीम ने आज सिडकुल ढाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अवैध तमंचा और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी चौकी से फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि 6 जनवरी को सनी ने एक शख्स से मारपीट की और फायरिंग भी की थी. उस वक्त आरोपी को पुलिस टीम हिरासत में लेकर चौकी लाई थी. आरोपी मौका देखकर पुलिस को धताकर भाग गया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.