ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा, लॉकडाउन के बीच कर रहे थे ये काम

लॉकडाउन के उल्लंघन करने के मामले में पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ और उनके 20 से 25 समर्थक के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

rudrapur
rudrapur
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:31 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:28 AM IST

रुद्रपुर: पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ व उनके 20-25 समर्थकों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. इसमें तिलक राज बेहड़ समेत 5 लोग नामजद हैं. बताया जा रहा है कि 4 मई को मल्सा गांव में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के बाद पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे थे. जिसके बाद उनके द्वारा मौके पर सभा भी की गई थी. मामले में रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत 5 नामजद और अन्य 25 समर्थकों पर अभियोग पंजीकृत किया है. दरअसल, ग्राम मल्सा गिरधरपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद चल रहा था. जिसके बाद 4 मई की रात ग्राम मल्सा गिरधरपुर में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग की गई. जिसमें दूसरे पक्ष के मदनलाल खुराना व उनके पुत्र गगन खुराना गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीड़ित पक्ष की तरफ से नितिश बठला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है. घटना की जानकारी पाकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने गांव में जाने का प्रयास किया. जहां लाॅकडाउन के चलते पुलिस द्वारा उन्हें रास्ते में रोक लिया गया. पुलिस का आरोप है कि पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ दोबारा ग्राम मल्सा गिरधरपुर गए और वहां लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए सभा में भाग लिया. जिसपर पुलिस ने पूर्व मंत्री समेत करीब 20 से 25 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है.

पढ़े: उत्तराखंड में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव केस, 481 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

पुलिस के मुताबिक, पूर्व मंत्री दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ वाहनों में पीड़ित के पक्ष में सभा करने पहुंचे थे और उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया. कोतवाली पुलिस ने बिना अनुमति के सभा करने, लाॅकडाउन का उल्लंघन समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

रुद्रपुर: पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ व उनके 20-25 समर्थकों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. इसमें तिलक राज बेहड़ समेत 5 लोग नामजद हैं. बताया जा रहा है कि 4 मई को मल्सा गांव में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के बाद पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे थे. जिसके बाद उनके द्वारा मौके पर सभा भी की गई थी. मामले में रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत 5 नामजद और अन्य 25 समर्थकों पर अभियोग पंजीकृत किया है. दरअसल, ग्राम मल्सा गिरधरपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद चल रहा था. जिसके बाद 4 मई की रात ग्राम मल्सा गिरधरपुर में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग की गई. जिसमें दूसरे पक्ष के मदनलाल खुराना व उनके पुत्र गगन खुराना गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीड़ित पक्ष की तरफ से नितिश बठला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है. घटना की जानकारी पाकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने गांव में जाने का प्रयास किया. जहां लाॅकडाउन के चलते पुलिस द्वारा उन्हें रास्ते में रोक लिया गया. पुलिस का आरोप है कि पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ दोबारा ग्राम मल्सा गिरधरपुर गए और वहां लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए सभा में भाग लिया. जिसपर पुलिस ने पूर्व मंत्री समेत करीब 20 से 25 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है.

पढ़े: उत्तराखंड में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव केस, 481 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

पुलिस के मुताबिक, पूर्व मंत्री दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ वाहनों में पीड़ित के पक्ष में सभा करने पहुंचे थे और उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया. कोतवाली पुलिस ने बिना अनुमति के सभा करने, लाॅकडाउन का उल्लंघन समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

Last Updated : May 25, 2020, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.