रुद्रपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के बाजपुर कार्यक्रम के दौरान एक गुट द्वारा काफिला रोक कर अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई है. बताया जा रहा है कि हमलावर काले झंडों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे. घटना में यशपाल आर्य समर्थक नवदीप कंग समेत अन्य लोग चोटिल हुए हैं. लेवड़ा पुल के पास शमशान घाट के सामने ये घटना हुई है.
दरअसल, आज कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को बाजपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी. दोपहर में जैसे ही कांग्रेस नेता यशपाल आर्य का काफिला बाजपुर पहुंचा तो एक गुट ने उनका काफिला रोक दिया. इस दौरान दोनोंं पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी.
पढ़ें- PM मोदी का संबोधन, बोले- प्रदेश में 1 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की
कहासुनी देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई. बाद में बीच-बचाव करने के बाद दोनों पक्षों को अलग किया गया. घटना के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यशपाल आर्य कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए. वहीं, एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि यशपाल और उनके पुत्र के द्वारा बाज़पुर कोतवाली में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर 12 लोग नामजद किए गए हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.