रुद्रपुरः गदरपुर के ढिमरी खाता में सौर पैनल लगाने को लेकर स्कूल प्रबंध समिति और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई. इतना ही नहीं दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े. सभी ने एक दूसरे पर जमकर लाठी बरसाए. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामला शांत कराया. इस घटना के बाद विद्यालय के शिक्षक डरे और सहमे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गदरपुर विधानसभा के जयनगर नंबर 3 में शिक्षा विभाग की ओर से जंगल में रह रहे गुर्जरों के बच्चों के लिए ढिमरी खत्ता में स्कूल संचालित किया जा रहा है. जहां स्कूल में एक सौर पैनल लगाया (Solar Panel Dispute in Gadarpur) जाना था, लेकिन विद्यालय में जगह न होने के चलते विभाग ने उक्त सौर पैनल को स्कूल के पास ही विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलमगीर के घर के पास लगा दिया. जिसको लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः खटीमा में लग रहा स्वच्छ भारत मिशन को पतीला, खुले में शौच करने पर मजबूर 100 परिवार
आज उक्त सौर पैनल को लेकर विद्यालय में बैठक रखी गई थी. बैठक में ग्रामीण और विद्यालय अभिभावक संघ की कमेटी भी मौजूद थी. जिसको लेकर दोनों ही पक्षों में कहासुनी (Fight Between School Management Committee and villagers) शुरू हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करने पर उतारू हो गए. इस दौरान दोनों ही पक्षों के बीच खूब जमकर लाठी और डंडे चले. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया. इस घटना के बाद विद्यालय के शिक्षक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.