रुद्रपुरः पुलभट्टा क्षेत्र के सिरोलीकला में पांच भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पांच भाइयों समेत परिवार के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालाकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर की है. जब सिरोलीकला में पांच भाइयों के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. झगड़े में एक तरफ दो भाई और उसके परिजन थे, जबकि दूसरी ओर तीन भाई और उनके परिजन शामिल थे. दोनों ही गुट ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे (Fight Between five brothers) बरसाए. जिसमें कई लोग लहूलुहान हो गए.
वहीं, झगड़ा होता देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों की उन्हें छुड़ाने की हिम्मत नहीं हुई, लेकिन जैसे-जैसे उनका क्रोध ठंडा पड़ता गया और घायल हुए तो मामला शांत हो गया. मारपीट बंद होने के बाद भी जमकर गाली गलौज चलती रही. घायलों का नजदीकी अस्पताल में मरहम पट्टी की गई. सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हालांकि, अभी किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है.
क्या बोली पुलिस? पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट (Pulbhatta SO Kamlesh Bhatt) ने बताया कि पांच भाइयों के बीच विवाद हो गया था. मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.