ETV Bharat / state

काशीपुर: पांचवें बसंतोत्सव मेले का आयोजन, रुद्रवीणा संस्था के कलाकारों ने मचाई धूम

चामुंडा देवी मंदिर परिसर में पांचवें बसंतोत्सव मेले का आयोजन किया गया. मेले में दिल्ली से आए रुद्रवीणा संस्था के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Fifth Vasantotsav Mela organized news
प्रस्तुती देते रुद्रवीणा संस्था के कलाकार
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:23 PM IST

काशीपुर: नगर के देवभूमि पर्वतीय महासभा ने चामुंडा विहार स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर परिसर में पांचवें बसंतोत्सव मेले का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ विधायक कैलाश गहतोडी और पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया. इस पांचवें बसंतोत्सव कार्यक्रम में दिल्ली की रुद्रवीणा संस्था के कलाकारों की रंगमंच पर धूम रही.

पांचवें बसंतोत्सव मेले में लोक गायक शिवदत्त पंत के नेतृत्व में दिल्ली से आए रुद्रवीणा संस्था के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोक गायक शिवदत्त पंत ने "उत्तराखंडै कि भूमि तेरी जै जै कारा" और "नंदा राजजात" की प्रस्तुति दी. वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त आशा नेगी ने "सरिता तेरी हरिया साड़ी किलै है री छी थाडी" और "माया लोंडा मालवा बैराठी की जागर, गौरी मुखडी रजोली तेरो तैसो भागा" व "तू छे मां भगवती तू छू मां भवानी" की प्रस्तुति देकर खूब धूम मचाई. इसके साथ ही दीपा पंत, नरेंद्र नेगी, महेश कुमार, द्वारिका नौटियाल के साथ छोलिया नृतकों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

काशीपुर में पांचवें बसंतोत्सव मेले का आयोजन

ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी को लेकर किया प्रदर्शन, युवाओं के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

कार्यक्रम का संचालन मोहन बिष्ट और अखिलेश भट्ट ने किया. वहीं मेले के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाई गई खेल-खिलौने, खान-पान की स्टाल मेले का मुख्य आकर्षण रहा.

काशीपुर: नगर के देवभूमि पर्वतीय महासभा ने चामुंडा विहार स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर परिसर में पांचवें बसंतोत्सव मेले का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ विधायक कैलाश गहतोडी और पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया. इस पांचवें बसंतोत्सव कार्यक्रम में दिल्ली की रुद्रवीणा संस्था के कलाकारों की रंगमंच पर धूम रही.

पांचवें बसंतोत्सव मेले में लोक गायक शिवदत्त पंत के नेतृत्व में दिल्ली से आए रुद्रवीणा संस्था के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोक गायक शिवदत्त पंत ने "उत्तराखंडै कि भूमि तेरी जै जै कारा" और "नंदा राजजात" की प्रस्तुति दी. वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त आशा नेगी ने "सरिता तेरी हरिया साड़ी किलै है री छी थाडी" और "माया लोंडा मालवा बैराठी की जागर, गौरी मुखडी रजोली तेरो तैसो भागा" व "तू छे मां भगवती तू छू मां भवानी" की प्रस्तुति देकर खूब धूम मचाई. इसके साथ ही दीपा पंत, नरेंद्र नेगी, महेश कुमार, द्वारिका नौटियाल के साथ छोलिया नृतकों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

काशीपुर में पांचवें बसंतोत्सव मेले का आयोजन

ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी को लेकर किया प्रदर्शन, युवाओं के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

कार्यक्रम का संचालन मोहन बिष्ट और अखिलेश भट्ट ने किया. वहीं मेले के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाई गई खेल-खिलौने, खान-पान की स्टाल मेले का मुख्य आकर्षण रहा.

Intro:


Summary- काशीपुर में देवभूमि पर्वतीय महासभा द्वारा आज पांचवा वसंतोत्सव मेले का आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक चले इस पांचवे बसंतोत्सव कार्यक्रम में दिल्ली की रूद्रवीणा संस्था के कलाकारों ने धूम मचाई।


एंकर- काशीपुर में देवभूमि पर्वतीय महासभा द्वारा आज पांचवा वसंतोत्सव मेले का आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक चले इस पांचवे बसंतोत्सव कार्यक्रम में दिल्ली की रूद्रवीणा संस्था के कलाकारों ने धूम मचाई।

Body:वीओ- आज चामुंडा विहार स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर परिसर में आयोजित पांचवें बसंतोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ चंपावत विधायक कैलाश गहतोडी व पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद महासभा के पदाधिकारियों ने आतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में दिल्ली से पहली बार लोक गायक शिवदत्त पंत के नेतृत्व में आए रूद्रवीणा संस्था के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक गायक शिवदत्त पंत ने "उत्तराखंडै कि भूमि तेरी जै जै कारा" और "नंदा राजजात" की प्रस्तुति दी। वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त आशा नेगी ने "सरिता तेरी हरिया साडी़ किलै है री छी थाडी" और "माया लोंडा मालवा बैराठी की जागर गौरी मुखडी़ रजोली तेरो तैसो भागा" व "तू छे मां भगवती तू छू मां भवानी" की प्रस्तुति देकर खूब धूम मचाई। इसके अलावा दीपा पंत, नरेंद्र नेगी, महेश कुमार, द्वारिका नोटियाल के साथ छोलिया नृतकों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मोहन बिष्ट व अखिलेश भट्ट ने किया। इस मौके पर बच्चों के मनोरंजन के खेल खिलौने, खान-पान की स्टाल आदि मेले का मुख्य आकर्षण रहे।
बाइट- आयोजकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.