रुद्रपुर: 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने अज्ञात कारणों के चलते आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस दौरान महिला बुरी तरह झुलस गई. महिला की स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल से हल्द्वानी रेफर किया गया है.
रुद्रपुर की 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात महिला कॉन्स्टेबल एकता चौधरी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया है. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से झुलस गई. गंभीर रूप झुलसी एकता चौधरी को पहले रुद्रपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से डॉक्टर ने उन्हे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है.
पढे़ं- ATS में शामिल होगा पहला महिला कमांडो दस्ता, महाकुंभ में लगेगी ड्यूटी
बताया जा रहा है कि एकता चौधरी के पति का कुछ वर्ष पहले देहांत हो गया था. जिसके बाद एकता चौधरी को पति के जगह नौकरी मिली थी. आज एकता चौधरी रुद्रपुर स्थित अपने आवास हंस विहार कॉलोनी में थी. इसी बीच उन्होंने अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकाल कर अपने ऊपर डाल लिया. जिसके बाद उन्होंने खुद को ही आग लगा दी. यह देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
पढे़ं- सनातन धर्म के अजेय योद्धा हैं नागा साधु, आदि गुरू शंकराचार्य ने दी थी दीक्षा
किसी तरह एकता चौधरी के शरीर से आग को बुझाया गया. उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. कॉन्स्टेबल के आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिलते ही 31वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक दद्दन पाल भी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने भी अस्पताल पहुंचकर महिला कॉन्स्टेबल का हाल जाना. पुलिस महिला कॉन्स्टेबल के आत्महत्या के प्रयास की वजह जानने में जुटी हुई है.