ETV Bharat / state

रास नहीं आया बेटी का प्यार तो घोंट दिया गला, पिता गिरफ्तार तो भाई फरार - बेटी का फोन करना रास नहीं आया

रुद्रपुर के पुलभट्टा क्षेत्र में एक पिता ने बेटे के साथ मिलकर अपनी बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं रातों रात दफना भी दिया. हत्या का कारण बेटी का पड़ोस के युवक से फोन पर बातचीत करना था, जो उन्हें नागवार गुजरा. पुलिस ने आरोपी पिता को यूपी से गिरफ्तार किया है तो बेटा फरार चल रहा है.

Father Arrested For Daughter Murder Case
बेटी का हत्यारा पिता गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 10:18 PM IST

बेटी का हत्यारा पिता गिरफ्तार.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां आरोपी पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की गला इसलिए घोंट दिया, क्योंकि वो पड़ोस में रहने वाले एक युवक से फोन पर बातचीत करती थी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, घटना में शामिल भाई फरार चल रहा है. फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम दबिश दे रही है.

22 मई को उतारा था मौत के घाटः दरअसल, किच्छा के सिरौली कला वार्ड नंबर 19 निवासी गुड्डू ने पुलभट्टा थाना पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया था कि बीती 22 मई को उसकी 14 साल की भांजी को उसके पिता जाकिर अली और भाई यूनुस ने गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है.

शव कब्रिस्तान बाहर निकाल कर कराया गया पोस्टमार्टमः इतना ही नहीं रातों रात बेटी को कब्रिस्तान में दफना भी दिया था. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर बेटी का शव कब्रिस्तान बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भिजवाया.
ये भी पढ़ेंः

आरोपी पिता बरेली से गिरफ्तारः वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण गला दबने से होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने तथ्यों के आधार बीती 31 मई को आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और धरपकड़ शुरू की. आज पुलिस ने आरोपी पिता जाकिर अली को उत्तर प्रदेश के बरेली के देवरनिया के दड़िया गांव से गिरफ्तार कर लिया.

मना करने पर भी फोन पर बात करती थी बेटी, तैश में आकर दबा दिया गलाः पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मना करने के बाद भी उसकी बेटी फोन पर पड़ोस के एक लड़के मोईन से लगातार बात कर रही थी. जिस कारण उसने अपने बेटे यूनुस के साथ मिलकर बेटी का गला दबा कर हत्या कर दी.

ऑनर किलिंग मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, मृतका के भाई की तलाश जारी है. जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.- चंद्रशेखर घोड़के, एसपी क्राइम

बेटी का हत्यारा पिता गिरफ्तार.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां आरोपी पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की गला इसलिए घोंट दिया, क्योंकि वो पड़ोस में रहने वाले एक युवक से फोन पर बातचीत करती थी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, घटना में शामिल भाई फरार चल रहा है. फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम दबिश दे रही है.

22 मई को उतारा था मौत के घाटः दरअसल, किच्छा के सिरौली कला वार्ड नंबर 19 निवासी गुड्डू ने पुलभट्टा थाना पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया था कि बीती 22 मई को उसकी 14 साल की भांजी को उसके पिता जाकिर अली और भाई यूनुस ने गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है.

शव कब्रिस्तान बाहर निकाल कर कराया गया पोस्टमार्टमः इतना ही नहीं रातों रात बेटी को कब्रिस्तान में दफना भी दिया था. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर बेटी का शव कब्रिस्तान बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भिजवाया.
ये भी पढ़ेंः

आरोपी पिता बरेली से गिरफ्तारः वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण गला दबने से होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने तथ्यों के आधार बीती 31 मई को आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और धरपकड़ शुरू की. आज पुलिस ने आरोपी पिता जाकिर अली को उत्तर प्रदेश के बरेली के देवरनिया के दड़िया गांव से गिरफ्तार कर लिया.

मना करने पर भी फोन पर बात करती थी बेटी, तैश में आकर दबा दिया गलाः पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मना करने के बाद भी उसकी बेटी फोन पर पड़ोस के एक लड़के मोईन से लगातार बात कर रही थी. जिस कारण उसने अपने बेटे यूनुस के साथ मिलकर बेटी का गला दबा कर हत्या कर दी.

ऑनर किलिंग मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, मृतका के भाई की तलाश जारी है. जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.- चंद्रशेखर घोड़के, एसपी क्राइम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.