खटीमा: क्षेत्र के गैर भूमिधर किसान और भूमिधर बटाईदार काश्तकारों ने विधायक पुष्कर सिंह धामी का घेराव किया. उन्होंने विधायक से उनका धान भी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर तोले जाने की मांग की है. क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर किसानों का धान क्रय केंद्रों पर खरीदे जाने के लिए अधिकारियों से बात कर व्यवस्था बनाने की बात कही.
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में कई गैर भूमिधर किसान और भूमिधर बटाई काश्तकार रहते हैं. जिनका धान अभी तक सरकारी धान क्रय केंद्रों पर नहीं तुला है. जिसको लेकर खिलाड़िया, दमगड़ा और मेलाघाट सहित कई गांवों के गैर भूमिधर किसान और भूमिधर बटाई काश्तकारों ने खटीमा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विधायक पुष्कर सिंह धामी का घेराव किया. काश्तकारों ने विधायक से उनका धान भी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर तोले जाने की मांग की है.
पढ़ें: सावधान! कोविड-19 के कारण पुरानी बीमारियां फिर बन सकती हैं मुसीबत
स्थानीय विधायक ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वह उच्चाधिकारियों से वार्ता कर खटीमा क्षेत्र के गैर भूमिधर किसान और भूमिधर बटाई काश्तकारों के धान को भी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर तुलवाने का रास्ता निकल पाएगा.