खटीमा: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसान आंदोलन चरम पर है. वहीं, उधम सिंह नगर के खटीमा ब्लॉक परिसर में भी संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सीमांत क्षेत्र के किसान धरने पर बैठे हैं. आज किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता प्रकाश तिवारी ने कहा जहां केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के पांचों बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत हैं. वहीं, देश के हर कोने में किसान इसका विरोध कर रहा. उन्होंने कहा जो किसान दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल नहीं हो सकते वो अपने शहर में इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
उन्होंने कहा जल्द ही खटीमा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती.