खटीमाः एक अक्टूबर से प्रदेश में धान की खरीद शुरू करने की मांग को लेकर उधमसिंह नगर के खटीमा में किसानों ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में ये फैसला लिया गया कि अगर सरकार 1 अक्टूबर से धान खरीद की समुचित व्यवस्था नहीं करती है, तो जिले में चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा. साथ ही 27 सितंबर को भारत बंद के आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई.
आगामी एक अक्टूबर से राज्य भर में सरकार द्वारा धान खरीद शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है. इसी के मद्देनजर खटीमा में भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद व किसान आंदोलन में सीमांत किसानों की सहभागिता व आगामी रणनीति पर मंथन हुआ. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गुरुसेवक सिंह ने कहा कि सरकार हर साल एक अक्टूबर से धान खरीद की बात कहती है. लेकिन व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार धान खरीद को समय से शुरू नहीं करवाती है.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में किसानों की महापंचायत, BKU ने 27 सितंबर को भारत बंद का किया आह्वान
उन्होंने बताया कि किसानों ने निर्णय लिया है कि अगर सरकार एक अक्टूबर से मंडियों में धान खरीद शुरू नहीं करवाती है तो किसान पूरे जिले में चक्का जाम करेंगे. इसके साथ ही भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष ने किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए 27 सितबंर को भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया.
बाजपुर में हुई बैठकः बाजपुर की अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किए जाने वाले भारत बंद को लेकर विचार विमर्श किया गया.
बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसानों के चल रहे आंदोलन को और मजबूती देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. बैठक में किसानों ने बाजार बंद के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों, बैंकों, स्कूलों को भी बंद कराने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं, किसानों ने दोराहा बॉर्डर पर चक्का जाम करने का भी ऐलान किया है.