बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में गुरुद्वारा सिंह सभा में किसान ने बैठक की. यह बैठक भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में आयोजित की गई. बैठक में किसानों ने 23 जनवरी को भारी संख्या में ट्रैक्टर लेकर दिल्ली चलने का आह्वान किया.
कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का आह्वान किया गया है. बैठक में किसानों ने निर्णय लिया कि 23 जनवरी को हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली को रवाना होंगे. कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि किसानों को भारी संख्या में दिल्ली ले जाने के लिए किसान कमेटी गांव-गांव जाकर लोगों को एकजुट करने के लिए कहा जाएगा.
पढ़ें- रुड़की: 16 लाख की ब्राउन शुगर और स्मैक साथ चार तस्कर गिरफ्तार
इस दौरान किसान नेता अजीत प्रताप रंधावा ने बताया कि पूरे जिले से 3 हजार से अधिक किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस इन किसानों को रोकने का प्रयास न करें, क्योंकि किसान शांतिपूर्वक निकल रहे हैं और रैली निकालना उनका अधिकार भी है.