रुद्रपुरः बीते 13 अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी का किसानों ने विरोध किया था. जिसके बाद कुछ किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के साथ ही उनके असलहों के लाइसेंस निरस्त करने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया था. इस मामले में सोमवार को किसानों ने एसएसपी से मिलकर किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने और लाइसेंस निरस्त न करने का आग्रह किया.
13 अक्टूबर को सीएम धामी उधमसिंह नगर के किच्छा में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. लेकिन किच्छा हेलीपैड पर ही किसानों ने सीएम धामी का विरोध किया. इस मामले पर जिला प्रशासन की ओर से विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. साथ ही किसानों के असलहों के लाइसेंस निरस्त करने का आदेश भी जारी किया गया.
इस मामले पर सोमवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचा. जहा पर उन्होंने बंद कमरे में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने किसानों पर लगाए मुकदमे वापस लेने और किसानों के हथियार के लाइसेंस निरस्त न करने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र के संचालक समेत 5 के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज
वहीं, वार्ता के बाद किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि मामले पर पुलिस अधिकारियों संग वार्ता सकारात्मक रही है. इसके बावजूद भी अगर किसानों पर लगाए गए मुकदमे वापस नहीं होते तो आगे के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.