ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर के किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां जलाकर मनाई लोहड़ी

कृषि कानून के विरोध में उधम सिंह नगर के किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोहड़ी के मौके पर किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां जलाईं.

Kashipur Latest News
Kashipur Latest News
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 8:34 PM IST

गदरपुर/बाजपुर/रुद्रपुर/काशीपुर: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते किसानों के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बाजपुर, गदरपुर, काशीपुर और रुद्रपुर में किसानों ने कृषि कानूनों की प्रत्रियां जलाईं है.

Kashipur Latest News
प्रदर्शन करते किसान.

गदरपुर में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

गदरपुर के सिंह सभा गुरुद्वारा में गदरपुर दिनेशपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों किसान एकत्र हुए. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और कृषि कानून की प्रतियां जला कर अपना रोष व्यक्त किया.

किसान नेता सलविंदर कलसी का कहना है केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है. किसानों पर काला कानून लागू करने का काम पर रही है, जिसे देश का किसान किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगा. वहीं, किसान नेता राजेन्द्र मक्कड़ ने कहा सुप्रीम कोर्ट द्वारा जिन लोगों की कमेटी बनाकर किसानों को छलने का काम करके की कोशिश की जा रही है. इस कमेटी में तीन लोग वही हैं, जिन्होंने पहले ही सरकार के फैसले को सही बताया है, जिसका किसान पुरजोर विरोध करते हैं.

Kashipur Latest News
कृषि कानून की प्रतियां जलाकर किसानों ने जताया विरोध.

पढ़ें- सतपाल महाराज ने रामनगर और काशीपुर को दी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण

रुद्रपुर में किसानों ने कृषि कानून की प्रतिया जलाईं

संयुक्त किसान संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कृषि कानून की प्रतियों को लोहड़ी के मौके पर जलाया. इससे पूर्व किसानों द्वारा गल्ला मंडी में सभा का आयोजन किया गया, जिसके बाद रैली बाजार से होते हुए बाटा चौक पहुंचे. जहां पर सैकड़ों किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां आग के हवाले कर दीं.

तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली के गाजीपुर बॉडर में किसान आंदोलन में उत्तराखंड के किसानों का पूर्ण सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि लगातार दिल्ली बॉडर में किसानों की आवाजाही हो रही है. आज देश का किसान काले कृषि कानून से परेशान है. लोहड़ी के मौके पर जिले के किसानों द्वारा कृषि कानून की प्रतियों को लोहड़ी के साथ जलाया गया है.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को भारी तादात में किसान दिनेशपुर में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय के आवास को ट्रैक्टर रैली के माध्यम से घेराव करने जा रहे हैं. उन्होंने किसानों से आवाह्न करते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में पहुंचें.

Kashipur Latest News
किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां जलाईं.

पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में BKU की बैठक, 23 जनवरी को करेंगे गवर्नर हाउस का घेराव

बाजपुर में भगत सिंह चौक पर किसानों का प्रदर्शन

बाजपुर में भी कृषि कानून के विरोध में किसान भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए, जहां किसानों ने लोहड़ी के पर्व पर कृषि कानून की प्रतियां जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने 26 जनवरी को भारी संख्या में दिल्ली पहुंचकर ट्रैक्टर परेड करने की केंद्र सरकार को चेतावनी दी.

इस दौरान 35 दिनों से धरने पर बैठी स्कूली छात्राओं ने भी कृषि कानून की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. किसान नेता अजीत प्रताप रंधावा ने कहा कि दिल्ली में लंबे समय से आंदोलन कर रहे जत्थे बंदियों के निर्देश पर पर काले कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना रोष प्रकट किया गया है. साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार अभी भी नहीं मानती तो आने वाली 26 जनवरी को पूरे देश के किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में परेड निकालेंगे.

काशीपुर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन

काशीपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसान पहुंचे. किसानों का सीधा कहना है कि यह कानून सरकार ने किसानों के लिए नहीं बनाया. यह कानून पूंजी पतियों के लिए बनाया गया है. पूंजीपति अनाज का भंडारण कर किसानों का खून चूसने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ठंड में किसान भाई दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं और लगभग 60 से अधिक किसान शहीद हो गये हैं. उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गदरपुर/बाजपुर/रुद्रपुर/काशीपुर: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते किसानों के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बाजपुर, गदरपुर, काशीपुर और रुद्रपुर में किसानों ने कृषि कानूनों की प्रत्रियां जलाईं है.

Kashipur Latest News
प्रदर्शन करते किसान.

गदरपुर में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

गदरपुर के सिंह सभा गुरुद्वारा में गदरपुर दिनेशपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों किसान एकत्र हुए. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और कृषि कानून की प्रतियां जला कर अपना रोष व्यक्त किया.

किसान नेता सलविंदर कलसी का कहना है केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है. किसानों पर काला कानून लागू करने का काम पर रही है, जिसे देश का किसान किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगा. वहीं, किसान नेता राजेन्द्र मक्कड़ ने कहा सुप्रीम कोर्ट द्वारा जिन लोगों की कमेटी बनाकर किसानों को छलने का काम करके की कोशिश की जा रही है. इस कमेटी में तीन लोग वही हैं, जिन्होंने पहले ही सरकार के फैसले को सही बताया है, जिसका किसान पुरजोर विरोध करते हैं.

Kashipur Latest News
कृषि कानून की प्रतियां जलाकर किसानों ने जताया विरोध.

पढ़ें- सतपाल महाराज ने रामनगर और काशीपुर को दी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण

रुद्रपुर में किसानों ने कृषि कानून की प्रतिया जलाईं

संयुक्त किसान संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कृषि कानून की प्रतियों को लोहड़ी के मौके पर जलाया. इससे पूर्व किसानों द्वारा गल्ला मंडी में सभा का आयोजन किया गया, जिसके बाद रैली बाजार से होते हुए बाटा चौक पहुंचे. जहां पर सैकड़ों किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां आग के हवाले कर दीं.

तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली के गाजीपुर बॉडर में किसान आंदोलन में उत्तराखंड के किसानों का पूर्ण सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि लगातार दिल्ली बॉडर में किसानों की आवाजाही हो रही है. आज देश का किसान काले कृषि कानून से परेशान है. लोहड़ी के मौके पर जिले के किसानों द्वारा कृषि कानून की प्रतियों को लोहड़ी के साथ जलाया गया है.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को भारी तादात में किसान दिनेशपुर में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय के आवास को ट्रैक्टर रैली के माध्यम से घेराव करने जा रहे हैं. उन्होंने किसानों से आवाह्न करते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में पहुंचें.

Kashipur Latest News
किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां जलाईं.

पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में BKU की बैठक, 23 जनवरी को करेंगे गवर्नर हाउस का घेराव

बाजपुर में भगत सिंह चौक पर किसानों का प्रदर्शन

बाजपुर में भी कृषि कानून के विरोध में किसान भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए, जहां किसानों ने लोहड़ी के पर्व पर कृषि कानून की प्रतियां जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने 26 जनवरी को भारी संख्या में दिल्ली पहुंचकर ट्रैक्टर परेड करने की केंद्र सरकार को चेतावनी दी.

इस दौरान 35 दिनों से धरने पर बैठी स्कूली छात्राओं ने भी कृषि कानून की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. किसान नेता अजीत प्रताप रंधावा ने कहा कि दिल्ली में लंबे समय से आंदोलन कर रहे जत्थे बंदियों के निर्देश पर पर काले कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना रोष प्रकट किया गया है. साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार अभी भी नहीं मानती तो आने वाली 26 जनवरी को पूरे देश के किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में परेड निकालेंगे.

काशीपुर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन

काशीपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसान पहुंचे. किसानों का सीधा कहना है कि यह कानून सरकार ने किसानों के लिए नहीं बनाया. यह कानून पूंजी पतियों के लिए बनाया गया है. पूंजीपति अनाज का भंडारण कर किसानों का खून चूसने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ठंड में किसान भाई दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं और लगभग 60 से अधिक किसान शहीद हो गये हैं. उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Jan 13, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.