काशीपुर: कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों और वैज्ञानिकों के बीच फसलों में आने वाली समस्याओं के साथ-साथ कृषि की बेहतर उन्नति के लिए को लेकर वैज्ञानिक समिति की 17वीं बैठक आयोजित हुई. इसमें वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को फसलों के माध्यम से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई.
काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में डॉ. जितेंद्र क्वात्रा की अध्यक्षता में आयोजित वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 17वीं बैठक में किसानों के साथ-साथ वैज्ञानिकों ने भी प्रतिभाग किया. इस दौरान बासमती धान की फसल की बेहतरी के लिए आने वाली समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गई.
वहीं, इस बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय शिक्षा एवं प्रसार विभाग के निदेशक अनिल शर्मा ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती के बारे में तथा खेती से जुड़े संसाधनों के बारे में और उसके प्रबंधन के बारे में बताना है. जिससे कि अब हम खेती किसानी को केवल रुपयों वाली आय के नजरिये से ही न देखकर बल्कि इसे स्वास्थ्य और पर्यावरणीय आय के नजरिये से भी देख सकें. अगर यह तीनों की चीजें ठीक हो जाती है तो कोई भी हमारी समृद्धि को नहीं रोक सकता. यह समृद्धि आपकी आय से स्वास्थ्य से पैसे से तथा वातावरण से भी हो सकेगी.
पढ़ें- आज खटीमा में नितिन गडकरी करेंगे बीजेपी की विजय संकल्प रैली का समापन, 6 को उत्तरकाशी आएंगे राजनाथ
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में कृषि विज्ञान केंद्र लगातार काम कर रहा है. इसी को और बढ़ावा देने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है. जिसके तुलना में आप किस तरह और अच्छा काम कर सकते हैं, उस पर चर्चा की गई.