ETV Bharat / state

भूमि विवाद के समाधान के लिए 'भगवान' को सौंपा ज्ञापन, ये है पूरा मामला

बाजपुर में समस्या के समाधान के लिए प्रदर्शनकारियों ने भगवान को ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बाजपुर के किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल रहा है.

bajpur news
प्रदर्शनकारियों ने ईश्वर को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:12 PM IST

बाजपुर: क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मंत्रियों और अधिकारियों को तो ज्ञापन देते सभी ने देखा होगा, लेकिन उधम सिंह नगर में जनप्रतिनिधियों ने एक ऐसा ज्ञापन दिया है, जो क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये ज्ञापन किसी अधिकारी या मंत्री को नहीं, बल्कि भगवान को दिया गया है. पूरा मामला 20 गांवो की 6 हजार एकड़ भूमि का है.

प्रदर्शनकारियों ने ईश्वर को सौंपा ज्ञापन.

बता दें कि बाजपुर के 20 गांव की 5 हजार 838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी थी. जिसको लेकर बाजपुर में कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता सरकार और अधिकारियों की तानाशाही को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही मामले को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों को ज्ञापन देने का कार्य जारी है. ऐसे में किसी भी ओर से कोई समाधान न निकलने पर प्रदर्शनकारियों ने भगवान को ही ज्ञापन दे डाला. प्रदर्शनकारियों ने मंदिर, मस्जिद,चर्च और गुरुद्वारे में जाकर ज्ञापन दिया .

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, अब तक 14 की मौत

इस ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने भगवान से सरकार और अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की मांग की है. इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार और अधिकारी दोनों तानाशाह रवैया अपना रहे हैं. जिससे परेशान होकर भगवान की शरण में जाना पड़ा है. उन्होंने बताया कि बाजपुर के किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल रहा है. जो अब केवल ईश्वर की कृपा से ही मिल सकता है. जिसके लिए भगवान से प्रार्थना कर उनको ज्ञापन सौंपा गया है.

बाजपुर: क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मंत्रियों और अधिकारियों को तो ज्ञापन देते सभी ने देखा होगा, लेकिन उधम सिंह नगर में जनप्रतिनिधियों ने एक ऐसा ज्ञापन दिया है, जो क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये ज्ञापन किसी अधिकारी या मंत्री को नहीं, बल्कि भगवान को दिया गया है. पूरा मामला 20 गांवो की 6 हजार एकड़ भूमि का है.

प्रदर्शनकारियों ने ईश्वर को सौंपा ज्ञापन.

बता दें कि बाजपुर के 20 गांव की 5 हजार 838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी थी. जिसको लेकर बाजपुर में कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता सरकार और अधिकारियों की तानाशाही को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही मामले को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों को ज्ञापन देने का कार्य जारी है. ऐसे में किसी भी ओर से कोई समाधान न निकलने पर प्रदर्शनकारियों ने भगवान को ही ज्ञापन दे डाला. प्रदर्शनकारियों ने मंदिर, मस्जिद,चर्च और गुरुद्वारे में जाकर ज्ञापन दिया .

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, अब तक 14 की मौत

इस ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने भगवान से सरकार और अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की मांग की है. इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार और अधिकारी दोनों तानाशाह रवैया अपना रहे हैं. जिससे परेशान होकर भगवान की शरण में जाना पड़ा है. उन्होंने बताया कि बाजपुर के किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल रहा है. जो अब केवल ईश्वर की कृपा से ही मिल सकता है. जिसके लिए भगवान से प्रार्थना कर उनको ज्ञापन सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.