बाजपुर: भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait farmer leader) उधम सिंह नगर के बाजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान उत्तराखंड में किसानों पर दर्ज किए मुकदमे अभी वापस नहीं लिए गए हैं. इसके अलावा बाजपुर में 20 गांवों की जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा. राकेश टिकैत ने महंगाई और बेरोजगारी के सवाल को लेकर कहा कि देश में इन समस्याओं को लेकर एक और बड़े आंदोलन की जरूरत है.
बुधवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बाजपुर पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे हरियाणा और पंजाब में वापस हो गए हैं. लेकिन उत्तराखंड और यूपी में मुकदमे वापस नहीं लिए गए हैं. केंद्र सरकार से हुए समझौते में एमएसपी के साथ ही मुकदमों की वापसी को लेकर बात हुई थी. उन्होंने कहा कि लखीमपुरखीरी में संयुक्त किसान मोर्च की बैठक होने वाली है और देश में एक और बड़े आंदोलन की जरूरत है.
पढ़ें-यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का योगी करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या है खास
उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी और बाजपुर के 20 गांवों की जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक सहित अन्य मांगों को लेकर जल्द किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) से मिलेगा. राकेत टिकैत ने बताया कि गुरुवार को लखीमपुर खीरी में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होनी है, उसमें एमएसपी को लेकर बनने वाली कमेटी में सरकार की ओर से मांगे गए नामों के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. राकेश टिकैत ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कहा कि देश में इस समस्याओं को लेकर एक और बड़े आंदोलन की जरूरत है.