खटीमाः उधमसिंह नगर के किसान नेता प्रकाश तिवारी ने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है. प्रकाश तिवारी ने खटीमा किसान विधानसभा बहुल होने के कारण भारी बहुमत से जीतने की उम्मीद जताई है. प्रकाश तिवारी ने कहा कि वह पिछले 38 सालों से कांग्रेस के ईमानदार सिपाही के रूप से काम कर रहे हैं.
आचार संहिता लगने के साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा जल्द टिकट घोषित करने के ऐलान के बाद से कांग्रेस पार्टी में टिकट के दावेदारों ने टिकट के लिए अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं. खटीमा विधानसभा सीट में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता प्रकाश तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खटीमा सीट से टिकट देने की पुरजोर वकालत की है.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव
प्रकाश तिवारी ने मीडिया से कहा कि वह पिछले 38 साल से कांग्रेस से जुड़े हैं और विभिन्न पद पर रहे हैं. साथ ही खटीमा में 70% किसान निवास करते हैं. वह स्वयं किसान नेता हैं. इसलिए किसान को यदि पार्टी टिकट देती है तो वह विश्वास दिलाते हैं कि भारी बहुमत से वह पार्टी को खटीमा सीट से जीत दिलाएंगे.