ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री के अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ने पर किसान नेताओं के बदले सुर - bajpur farmers leaders

बाजपुर में 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. ऐसे में किसान नेताओं ने जिलाधिकारी पर मामले को लेकर रोक लगाने का आरोप लगाया है.

bajpur news
किसान नेताओं ने डीए पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:35 AM IST

बाजपुर: 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. जिसको लेकर अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जिसमें किसान नेता भूमि विवाद को लेकर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बता रहे थे. वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा जिले के अधिकारियों को भूमि विवाद का जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद किसान नेताओं ने भी अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं किसान नेताओं ने जिला अधिकारी के स्थानांतरण पर मिठाई बांटने की भी बात कही है.

शिक्षा मंत्री के अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ने पर किसान नेताओं के बदले सुर.

बता दें कि बाजपुर में 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी द्वारा रोक लगाए जाने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. जिसको लेकर जहां किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं उत्तराखंंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा बीते दिनों भूमि विवाद मामले को लेकर जिले के अधिकारियों का गलत और लापरवाही भरा निर्णय बताए जाने के बयान के बाद किसान नेताओं ने भी अपने स्वर बदल लिए हैं.

यह भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड मामले में सुनवाई पूरी, हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत रंधावा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिले के उच्चाधिकारी जनता को सताने का काम कर रहे हैं. उन्होंने सीधा जिलाधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि डीएम द्वारा कई बार किसानों के साथ अपमानजनक तरीके से बर्ताव किया गया है. जिससे किसानों में खासा आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकार द्वारा जिलाधिकारी का स्थानांतरण किया जाएगा, उसी दिन बाजपुर के किसान मिष्ठान वितरित करेंगे.

बाजपुर: 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. जिसको लेकर अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जिसमें किसान नेता भूमि विवाद को लेकर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बता रहे थे. वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा जिले के अधिकारियों को भूमि विवाद का जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद किसान नेताओं ने भी अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं किसान नेताओं ने जिला अधिकारी के स्थानांतरण पर मिठाई बांटने की भी बात कही है.

शिक्षा मंत्री के अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ने पर किसान नेताओं के बदले सुर.

बता दें कि बाजपुर में 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी द्वारा रोक लगाए जाने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. जिसको लेकर जहां किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं उत्तराखंंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा बीते दिनों भूमि विवाद मामले को लेकर जिले के अधिकारियों का गलत और लापरवाही भरा निर्णय बताए जाने के बयान के बाद किसान नेताओं ने भी अपने स्वर बदल लिए हैं.

यह भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड मामले में सुनवाई पूरी, हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत रंधावा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिले के उच्चाधिकारी जनता को सताने का काम कर रहे हैं. उन्होंने सीधा जिलाधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि डीएम द्वारा कई बार किसानों के साथ अपमानजनक तरीके से बर्ताव किया गया है. जिससे किसानों में खासा आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकार द्वारा जिलाधिकारी का स्थानांतरण किया जाएगा, उसी दिन बाजपुर के किसान मिष्ठान वितरित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.