ETV Bharat / state

इलाज के दौरान मौत पर अस्पताल से 60 लाख के मुआवजे की मांग, मुकदमा दर्ज - Kashipur Hospital News

बाजपुर निवासी बलदेव कृष्ण गोयल व उनके पोते जतिन गोयल की ओेर से नदीमउद्दीन एडवोकेट द्वारा जिला उपभोक्ता आयोग उधमसिंह नगर में सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया है.

kashipur
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:44 PM IST

काशीपुर: इलाज के दौरान मौत होने पर हॉस्पिटल पर 60 लाख रुपये के मुआवजे का परिवाद जिला उपभोक्ता आयोग उधमसिंह नगर में दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा दादा और पोते ने पिता की मृत्यु पर सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी के विरुद्ध दर्ज कराया है. आयोग ने इस मामले में सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. साथ ही 23 अप्रैल तक अस्पताल को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.

परिवाद में कहा गया है कि उनके पुत्र/पिता सुधीर गोयल को 25 जनवरी 2019 को सीने में दर्द की शिकायत होने पर स्थानीय डाॅक्टर को दिखाया गया. जिसे हायर सेन्टर रेफर करने पर सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया. वहां पर जांच में ब्लड प्रेशर, तथा प्लेटलेट्स आदि सामान्य पाया गया. अस्पताल द्वारा एंजियोग्राफी की आवश्यकता बताते हुए एंजियोग्राफी करायी गयी.

पढ़ें-13 लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, युवाओं को करते थे सप्लाई

स्टेन्ट डालने के बाद मरीज की हालत सुुधरने की बजाय ओर बिगड़ने लगी. इस पर अस्पताल के डाॅक्टर ने बताया कि उनका दिमाग का ऑपरेशन करना पड़ेगा तथा खून तथा प्लेटलेट्स का तुरंत इंतजाम करनेे को कहा गया, जो उन्होंने उपलब्ध कराया. अस्पताल के डाॅक्टरों ने बताया कि मरीज के दिमाग का आपरेशन कर दिया गया है और वह जल्द ठीक हो जायेगा. लेकिन अगले दिन उनकी मौत हो गई और समस्त बिलों के भुगतान के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही इस मामले को लेकर उपभोक्ता आयोग उधमसिंह नगर में शिकायत दर्ज कराई है.

काशीपुर: इलाज के दौरान मौत होने पर हॉस्पिटल पर 60 लाख रुपये के मुआवजे का परिवाद जिला उपभोक्ता आयोग उधमसिंह नगर में दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा दादा और पोते ने पिता की मृत्यु पर सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी के विरुद्ध दर्ज कराया है. आयोग ने इस मामले में सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. साथ ही 23 अप्रैल तक अस्पताल को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.

परिवाद में कहा गया है कि उनके पुत्र/पिता सुधीर गोयल को 25 जनवरी 2019 को सीने में दर्द की शिकायत होने पर स्थानीय डाॅक्टर को दिखाया गया. जिसे हायर सेन्टर रेफर करने पर सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया. वहां पर जांच में ब्लड प्रेशर, तथा प्लेटलेट्स आदि सामान्य पाया गया. अस्पताल द्वारा एंजियोग्राफी की आवश्यकता बताते हुए एंजियोग्राफी करायी गयी.

पढ़ें-13 लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, युवाओं को करते थे सप्लाई

स्टेन्ट डालने के बाद मरीज की हालत सुुधरने की बजाय ओर बिगड़ने लगी. इस पर अस्पताल के डाॅक्टर ने बताया कि उनका दिमाग का ऑपरेशन करना पड़ेगा तथा खून तथा प्लेटलेट्स का तुरंत इंतजाम करनेे को कहा गया, जो उन्होंने उपलब्ध कराया. अस्पताल के डाॅक्टरों ने बताया कि मरीज के दिमाग का आपरेशन कर दिया गया है और वह जल्द ठीक हो जायेगा. लेकिन अगले दिन उनकी मौत हो गई और समस्त बिलों के भुगतान के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही इस मामले को लेकर उपभोक्ता आयोग उधमसिंह नगर में शिकायत दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.