रुद्रपुरः जिले में एसएसपी का पीआरओ बनकर रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा ली गयी रंगदारी की एक लाख 25 हजार की रकम में से 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए है. साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में लिया है.
पुलिस ने एसएसपी के पीआरओ बन शिक्षक व उनके दो अन्य साथियों को अवैध वसूली करने के मामले में गिरफ्तार किया है. इस खबर के बाद वहां खलबली मच गई. दरअसल, रेखा गुप्ता निवासी शिमला बहादुर ने कोतवाली पुलिस को 31 दिसम्बर को शिकायत की थी कि उसके पुत्र कौशल पर एक युवती द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया था. मुकदमे से नाम हटवाने के मामले में एसएसपी का पीआरओ बनकर छोटेलाल व कमल कुमार गंगवार उर्फ मनीष निवासी आजाद नगर शाहगढ़ बहेड़ी ने उससे एक लाख 25 हजार रुपये की रंगदारी मांगी.
जिस पर पीड़ित द्वारा उक्त रकम भी आरोपियों को दे दी थी, जिसके बाद भी कोतवाली पुलिस रेप के आरोपी के घर दबिश देती रही. जब पीड़ित महिला को शक हुआ तो उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी द्वारा टीम गठित करते हुए जांच के आदेश दिए थे.
यह भी पढ़ेंः 41 किलो भांग की तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
वहीं, बीती शाम कोतवाली पुलिस ने नामजद कमल कुमार गंगवार उर्फ मनीष को शक्ति फार्म से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना में शामिल उसके दो अन्य साथी प्रवेश कुमार निवासी बरेली व उसका साढ़ू भाई छोटेलाल निवासी मिलक जिला रामपुर भी थे.
जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी छोटेलाल बरेली जिले में सरकारी अध्यापक पद पर तैनात है. पुलिस ने तीनों आरोपियों से अवैध वसूली की रकम से 50 हजार रुपये बरामद किये हैं. साथ ही घटना वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है.
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एसएसपी के पीआरओ बनकर एक परिवार से रंगदारी मांगी गई है. इस मामले में टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से रंगदारी की रकम में से 50 हजार व एक कार भी बरामद की गई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.