काशीपुर: क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की तरफ से दूसरी हैट्रिक लगाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा स्थित सहसपुर अलीनगर गांव में जश्न का माहौल है. मोहम्मद शमी की इस हैट्रिक की बदौलत भारतीय टीम की जीत के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल रहा. इस मौके पर उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ से एक्सक्लूसिव बात की ईटीवी भारत संवाददाता भागीरथ शर्मा ने.
विश्व कप में भारतीय टीम ने अपना विजय अभियान जारी है. न्यूजीलैंड के साथ एक मैच बारिश की वजह से धुल जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान और अब अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान के खिलाफ दिल की धड़कन रोक देने वाले कल हुए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के हीरो बने मोहम्मद शमी. जिन्होंने कल के मैच में अंतिम 3 विकेट लेकर भारतीय टीम को रोमांचकारी जीत दिलाई.
पढ़ें- प्रधानमंत्री तक पहुंची 'गैरसैंण' की गूंज, पीएमओ ने प्रदेश सरकार को लिखा पत्र
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने बताया कि शमी के ऐतिहासिक कारनामे उनके परिवार में खुशी का माहौल है. सहसपुर अली नगर के रहने वाले मोहम्मद शमी चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं. मोहम्मद शमी सबसे आखरी बार आईपीएल शुरू होने से पहले अपने गांव सहसपुर अलीनगर आए थे. मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ वर्तमान में कोलकाता में बंगाल की अंडर 23 प्रतियोगिता के लिए कैंप में तैयारी कर रहे हैं और फिलहाल कुछ दिनों के लिए गांव आए हुए हैं.
बता दें, अफगानिस्तान के खिलाफ कल हुए मैच में मोहम्मद समी ने अंतिम ओवर में मोहम्मद नबी को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया और उसके बाद आफताब तथा मुजीब को लगातार दो गेंदों में बोल्ड करके वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक बनाई.