ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर जिले में शराब की 94 दुकानों से मिला 2.59 करोड़ का राजस्व - Liquor store revenue of 2 crore 59 lakhs got from 94 liquor shops in Udham Singh Nagar district

शराब की दुकान खुलने के बाद उधम सिंह नगर जिले से सरकार को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त हुआ है. बता दें, जिले में अब तक 117 दुकानों में से 94 दुकानें खुल चुकी हैं. जिनसे राज्य सरकार को 2.59 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है.

Rudrapur
शराब की 94 दुकानों से मिला 2 करोड़ 59 लाख का राजस्व
author img

By

Published : May 7, 2020, 5:32 PM IST

रुद्रपुर: शराब की दुकान खुलने के बाद उधम सिंह नगर जिले से सरकार को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त हुआ है. बता दें, जिले में अब तक 117 दुकानों में से 94 दुकानें खुल चुकी हैं. जिनसे राज्य सरकार को 2.59 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है.

शराब की 94 दुकानों से मिला 2 करोड़ 59 लाख का राजस्व

दरअसल, लॉकडाउन में भारत सरकार से मिली छूट के बाद राज्य सरकार ने शराब की दुकान खोलने का आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 4 मई से सभी दुकानों को खोल दिया गया था. उधम सिंह नगर जिले में भी 117 देशी ओर अंग्रेजी दुकानों में पूर्व में 94 दुकानों की नीलामी हुई थी. जिसमें से पहले दिन जिले में 53 दुकानें, दूसरे दिन 75, जबकि तीसरे दिन 89 दुकानें जिले भर में खोली गई, जिनसे राज्य सरकार को 2.59 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है.

पढ़े- इसलिए केदारनाथ को कहा जाता है जागृत महादेव

वहीं, जिले में 94 अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों में 50 अंग्रेजी शराब की दुकानों से 2 करोड़ 40 लाख 49 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि देशी शराब की 38 दुकानों से 18.40 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है. वहीं जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले की 94 दुकानों का पूर्व में नीलामी हो चुकी है और लॉकडाउन के बाद अब तक 89 दुकानें खुल चुकी हैं, जिससे 2.59 करोड़ का भी राजस्व मिला है और बची हुई 5 दुकानें आगे खुल जाएंगी.

रुद्रपुर: शराब की दुकान खुलने के बाद उधम सिंह नगर जिले से सरकार को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त हुआ है. बता दें, जिले में अब तक 117 दुकानों में से 94 दुकानें खुल चुकी हैं. जिनसे राज्य सरकार को 2.59 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है.

शराब की 94 दुकानों से मिला 2 करोड़ 59 लाख का राजस्व

दरअसल, लॉकडाउन में भारत सरकार से मिली छूट के बाद राज्य सरकार ने शराब की दुकान खोलने का आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 4 मई से सभी दुकानों को खोल दिया गया था. उधम सिंह नगर जिले में भी 117 देशी ओर अंग्रेजी दुकानों में पूर्व में 94 दुकानों की नीलामी हुई थी. जिसमें से पहले दिन जिले में 53 दुकानें, दूसरे दिन 75, जबकि तीसरे दिन 89 दुकानें जिले भर में खोली गई, जिनसे राज्य सरकार को 2.59 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है.

पढ़े- इसलिए केदारनाथ को कहा जाता है जागृत महादेव

वहीं, जिले में 94 अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों में 50 अंग्रेजी शराब की दुकानों से 2 करोड़ 40 लाख 49 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि देशी शराब की 38 दुकानों से 18.40 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है. वहीं जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले की 94 दुकानों का पूर्व में नीलामी हो चुकी है और लॉकडाउन के बाद अब तक 89 दुकानें खुल चुकी हैं, जिससे 2.59 करोड़ का भी राजस्व मिला है और बची हुई 5 दुकानें आगे खुल जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.