सितारगंज: अंग्रेजी शराब की दुकान से खरीदे गए बीयर से गंदा पानी निकलने के मामले में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने टेस्टिंग के लिए 50 पेटी बीयर को कब्जे में लिया है साथ ही दुकान का चालान भी किया है. आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
कुंवरपुर सिसैया निवासी मनोज कुमार ने 29 मई को अंग्रेजी शराब की दुकान से एक बीयर खरीदी थी. लेकिन बोतल से बीयर निकलने की जगह गंदा और बदबूदार पानी निकला. जब पीड़ित ने दुकानदार से शिकायत की तो उसने दोगुने दाम देकर मामले को रफा-दफा करने को कहा.
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर उत्तराखंड के ज्योतिषचार्य की भविष्यवाणी, बताया इस दिन होगा खत्म
जिसके बाद युवक ने घटना की शिकायत आबकारी विभाग से की और दुकान को सील कर बंद करने की मांग की. क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए 50 पेटी बीयर टेस्टिंग के लिए कब्जे में लिया है.