रुद्रपुर: शराब माफिया पर नकेल कसने में आबकारी विभाग लॉकडाउन में फिसड्डी साबित हो रहा है. जिले में आबकारी विभाग द्वारा शराब माफिया पर नाम मात्र की कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा शराब माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.
लॉकडाउन के दौरान जिले में शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इन सब के बीच अवैध शराब की सप्लाई करने वालों के खिलाफ आबकारी महकमा फिसड्डी साबित हुआ है. जिले में शराब तस्करी किस हद तक बढ़ गई इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने साढ़े छह हजार लीटर अंग्रेजी और कच्ची शराब पकड़ी है.
इसके साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान जिले के तमाम थानों में 170 एफआईआर दर्ज करते हुए 213 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस दौरान पुलिस टीम द्वारा एक कार, 20 मोटर साइकिल, 2 स्कूटी और एक ई रिक्शा को भी सीज किया गया है. वहीं जिला पुलिस ने लगभग सवा पांच लाख की शराब पकड़ी है.
पढ़ें-स्वास्थ्य सेवा में राज्य की ऊंची छलांग, CM ने शुरू की टेली-मेडिसिन और ई-हॉस्पिटल सेवा
वहीं आबकारी विभाग के आंकड़ों में नजर दौड़ाई जाए तो विभाग की लापरवाही साफ झलक रही है. लॉकडाउन के दौरान जिले का आबकारी विभाग महज खाना पूर्ति करता नजर आ रहा है. लॉकडाउन के बाद से आबकारी विभाग द्वारा सिर्फ 6 मामलों में 80 लीटर अंग्रेजी व 136 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई है. जबकि साढ़े सात हजार लीटर लहन नष्ट की गई है. इसके साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.