काशीपुर: कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब किराए के मकान में रहने वाले पूर्व सैनिक की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मूल रूप से बागेश्वर के गांव सिलाटी के निवासी पूर्व सैनिक महेश्वर सिंह अपनी पत्नी ज्योति और दो बच्चों के साथ काशीपुर के कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र की कुर्मांचल कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता, प्रशासन पर लगाया मिलीभगत का आरोप
बीती रात्रि पति-पत्नी, महेश्वर सिंह के बहनोई के यहां से लौटे थे. रात में ज्योति ने फांसी लगा ली. महेश्वर सिंह का विवाह 15 साल पूर्व राजस्थान में रहने वाले पुलिसकर्मी की पुत्री ज्योति से हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.