खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में एक भूतपूर्व फौजी दान सिंह ने खटीमा एसडीएम को सीएम राहत कोष में मदद के लिए एक लाख का चेक सौंपा. कोरोना से लड़ाई में भूतपूर्व सैनिक द्वारा किए गए योगदान की स्थानीय जनप्रतिनिधि तारीफ कर रहे हैं.
बता दें, जब भी देश में संकट आता है तो देश के लोग अपनी तरफ से मदद को आगे आते हैं. लेकिन बात अगर सेना से जुड़े जवानों की करें तो वह इसके लिए सदैव तैयार रहते हैं. खटीमा में भी सेना से रिटायर्ड हवलदार दान सिंह कोरोना महामारी के समय देश व राज्य की मदद को आगे आए हैं. खटीमा के गौसिकुंवा गांव निवासी पूर्व सैनिक दान सिंह ने खटीमा एसडीएम को सीएम राहत कोष में मदद के लिए एक लाख का चेक सौंपा है.
पढ़े- रमजान में कर्फ्यू वाले क्षेत्र में 3 घंटे की ढील, घर तक पहुंचाया जाएगा सामान
वहीं, दान सिंह का कहना है कि वह पूर्व सैनिक हैं उनका फिलहाल कोई व्यवसाय नहीं है, लेकिन वह कोरोना संकट की इस घड़ी में राज्य के निर्धन वर्गों के लिए सरकार की मदद करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने सीएम राहत कोष में एक लाख का चेक एसडीएम खटीमा के माध्यम से जमा कराया है.
बता दें, पूर्व सैनिक द्वारा संकट की इस घड़ी में आगे आ आकर सरकार की मदद करने को स्थानीय विधायक पुष्कर धामी ने भी सराहना कि है, साथ ही सेना के पूर्व जवान की इस सराहनीय पहल को अन्य लोगों के लिए प्रेणादायक बताया है.