काशीपुर: उप-जिलाधिकारी कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर बैठक की. त्योहारी सीजन को देखते हुए बैठक में मुख्य बाजार में पक्की दुकानों के आगे लगने वाले फड़ों को हटाने के लिए शुक्रवार से कार्रवाई करने पर सहमति बनी.
बैठक के बाद नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासन की टीम ने महाराणा प्रताप चौक से लेकर किला बाजार और उसके बाद रतन सिनेमा रोड पर दुकानदारों और फल व्यवसायियों को अतिक्रमण स्वयं हटाने की चेतावनी दी. इस दौरान बिना मास्क पहने 18 लोगों का चालान भी काटा गया.
बता दें, बीते दिनों पुरानी सब्जी मंडी में हुए अग्निकांड के दौरान दमकल की गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी हुई थी, जिसको देखते हुए दमकल विभाग ने प्रशासन से त्योहारों के मद्देनजर मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. इस मामले में संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने निर्देश दिए कि बाजार में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बैठक में दौरान जिला अध्यक्ष चंडोक ने कहा कि दुकानों के सामने अवैध रूप से किराया लेकर लगाए जाने वाले फड़ों को पहले हटाया जाना चाहिए. इससे अतिक्रमण की समस्या पर काफी हद तक निजात मिल जाएगी. अधिकांश दुकानदार फड़ वालों से किराया लेकर अपनी दुकानों के आगे फड़ लगवाते हैं, जो अतिक्रमण का कारण बन रहे हैं.
पढ़ें- शताब्दी एक्सप्रेस में पहले दिन 188 यात्रियों ने किया सफर
व्यापारियों की बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट सिंघल ने बाजार में पक्की दुकानों के सामने लगने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाजार संवदेनशील इलाका है. किसी भी अग्निकांड के दौरान फायर बिग्रेड के वाहन घटनास्थल तक समय से पहुंच जाए यह सुनिश्चित कराना बेहद जरूरी है. इसके लिए व्यापारियों के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा इसके लिए पहले दिन व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक किया जाएगा. अगर इसके बाद भी सड़कों के अप्रोच पर अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.