रुद्रपुर: किच्छा के दरऊ में सरकारी तालाब की जमीन को तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान टीम ने यहां बने अवैध भवन को भी ध्वस्त कर दिया. एसडीएम ने बताया कि किच्छा क्षेत्र के 28 ग्राम सभाओं में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा. लिहाजा, जनपद में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है. जिलाधिकारी के निर्देश पर किच्छा एसडीएम के नेतृत्व में ग्राम दरऊ में सरकारी तालब की एक एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
बता दें कि सरकारी तालाब की जमीन पर जसप्रीत सिंह ने अवैध रूप से भवन बनाया था. तहसील प्रशासन ने इस भवन को ध्वस्त करते हुए जमीन को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि तालाब को अतिक्रमण मुक्त किया गया है.
उन्होंने कहा किच्छा तहसील के 28 ग्रामों में अतिक्रमण किए गए स्थानों को चिह्नित किया गया है. जिसमें स्कूल, नदी--नहरों और सरकारी तालाबों की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा. सड़क किनारे जहां भी अतिक्रमण होगा संयुक्त रूप से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.