गदरपुर: क्षेत्र के झगड़पुरी गांव के नेशनल हाइवे के किनारे एक व्यक्ति को पीपीई किट मिली. व्यक्ति ने इसकी सूचना आपातकालीन सेवा 112 पर दी. लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि वहां से 2 किलोमीटर की दूरी पर गदरपुर थाना पड़ता है. वहीं, झगड़पुरी गांव के प्रधान ने मांग की है कि फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पीपीई किट फेंकने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
गदरपुर के झगड़पुरी गांव में नेशनल हाईवे के किनारे लावारिस पीपीई किट मिलने से स्थानीय लोगों में खासा रोष व्याप्त है. स्थानीय निवासी मो. आरिफ ने बताया कि उन्हें क्षेत्र में लावारिस पीपीई किट पड़ी हुई मिली. इसकी सूचना उन्होंने आपातकालीन सेवा 112 पर दी. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. सिर्फ एलआईयू सब इंस्पेक्टर ही पहुंचे हैं. लेकिन पीपीई किट को नष्ट करने की कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर किट फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद वसंतकुमार का कोरोना से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
ग्राम प्रधान शराफत अली मंसूरी ने बताया कि गांव के एक खेत के किनारे पीपीई किट पड़ी होने की सूचना उन्हें मिली थी. मामले को थाना अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है. थानाध्यक्ष ने जल्द कार्रवाई कर पीपीई किट को नष्ट करवाने की बात कही है.