खटीमाः उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग लगातार विशेष अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में खटीमा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर 21 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. सभी लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के मामले में खटीमा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बिजली चोरी करते पकड़े गए 21 लोग: दरअसल, मार्च फाइनल चल रहा है. ऐसे में विद्युत विभाग की ओर से बिजली बिलों की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए जिलेभर में टीम गठित की गई हैं. आज विद्युत विभाग की टीम ने खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत आलावृद्धि, जमौर, बनकटिया, हल्दीबाग, बनगवां, चंदेली, नौसर, कंचनपुरी और गांगी समेत अन्य गांवों में 21 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा. मामले में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ खटीमा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही उन पर 5 लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
ये भी पढ़ेंः वादों और भाषणों में ही उत्तराखंड बना ऊर्जा प्रदेश? विजन की कमी से बिगड़े हालात
बिजली चोरों पर दर्ज होगा मुकदमा: वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत आज खटीमा में विद्युत विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. यहां 21 लोगों को विभाग ने बिजली चोरी के मामले में पकड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बिजली चोरी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी पर जुर्माने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.