ETV Bharat / state

कुम्हारों को बांटे गए इलेक्ट्रिक चाक, कारीगरों ने मिट्टी ना मिलने की समस्याएं रखी - कुम्हार

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से मानपुर रोड स्थित दक्ष प्रजापति चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें काशीपुर के पक्का कोट, लखनऊ गांव और गदरपुर के परंपरागत मिट्टी कारीगरों को विद्युत चलित चाक वितरित किए गए.

kashipur news
इलेक्ट्रिक चाक
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 5:38 PM IST

काशीपुरः उधम सिंह नगर जिले में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के कुम्हार सशक्तिकरण मिशन के तहत मिट्टी कारीगरों को विद्युत चलित चाक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में काशीपुर में 20 कुम्हारों को उन्नत विद्युत चलित चाक और मिट्टी तैयार करने वाली दो बलंजर मशीन बांटे गए. साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार और उनकी आर्थिकी मजबूत करने पर जोर दिया गया. वहीं, कार्यक्रम में कारीगरों ने मिट्टी ना मिलने की समस्या भी रखी.

दरअसल, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से मानपुर रोड स्थित दक्ष प्रजापति चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें काशीपुर के पक्का कोट, लखनऊ गांव और गदरपुर के परंपरागत मिट्टी कारीगरों को विद्युत चलित चाक का प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें चाक भी वितरित किए गए.

कुम्हारों को बांटे गए इलेक्ट्रिक चाक.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर: भारी बवाल के बीच हुई व्यापार मंडल की मतगणना, प्रभात साहनी चुने गए अध्यक्ष

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देना है. इसी के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक ने खुद प्रजापति समाज की लंबे समय से इलेक्ट्रिक चाक की मांग को पूरा किया है. उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को निशुल्क और गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों को पैसा लेकर चाक दिया जा रहा है.

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक रामनारायण ने कहा कि आयोग परंपरागत कुम्हार कारीगरों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उनकी आर्थिकी की उन्नति के लिए हमेशा से ही प्रयत्नशील रहा है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से साल 2018-19 और 2019-20 के दौरान 160 कारीगरों को इस योजना का लाभ मिल चुका है.

ये भी पढ़ेंः आईआईटी रुड़की में कार्यशाला का आयोजन, किसानों के लिए लॉन्च किया मोबाइल एप

वहीं, प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष राकेश प्रजापति ने किसानों को मिट्टी ना मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि काशीपुर क्षेत्र में जहां जमीन उपलब्ध है, वहां प्रॉपर्टी डीलर ने कब्जा किया हुआ है. स्थानीय प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी उन्हें मिट्टी की जमीन उपलब्ध नहीं हो रही है.

जिससे उनके सामने मिट्टी की दिक्कतें आ रही हैं. आदेश प्रजापति के मुताबिक साढ़े 5 एकड़ भूमि इन्हें आवंटित थी. जिसमें से केवल 4 एकड़ भूमि ही रह गई है, जबकि डेढ़ एकड़ भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर मकान बना लिया है.

काशीपुरः उधम सिंह नगर जिले में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के कुम्हार सशक्तिकरण मिशन के तहत मिट्टी कारीगरों को विद्युत चलित चाक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में काशीपुर में 20 कुम्हारों को उन्नत विद्युत चलित चाक और मिट्टी तैयार करने वाली दो बलंजर मशीन बांटे गए. साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार और उनकी आर्थिकी मजबूत करने पर जोर दिया गया. वहीं, कार्यक्रम में कारीगरों ने मिट्टी ना मिलने की समस्या भी रखी.

दरअसल, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से मानपुर रोड स्थित दक्ष प्रजापति चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें काशीपुर के पक्का कोट, लखनऊ गांव और गदरपुर के परंपरागत मिट्टी कारीगरों को विद्युत चलित चाक का प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें चाक भी वितरित किए गए.

कुम्हारों को बांटे गए इलेक्ट्रिक चाक.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर: भारी बवाल के बीच हुई व्यापार मंडल की मतगणना, प्रभात साहनी चुने गए अध्यक्ष

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देना है. इसी के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक ने खुद प्रजापति समाज की लंबे समय से इलेक्ट्रिक चाक की मांग को पूरा किया है. उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को निशुल्क और गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों को पैसा लेकर चाक दिया जा रहा है.

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक रामनारायण ने कहा कि आयोग परंपरागत कुम्हार कारीगरों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उनकी आर्थिकी की उन्नति के लिए हमेशा से ही प्रयत्नशील रहा है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से साल 2018-19 और 2019-20 के दौरान 160 कारीगरों को इस योजना का लाभ मिल चुका है.

ये भी पढ़ेंः आईआईटी रुड़की में कार्यशाला का आयोजन, किसानों के लिए लॉन्च किया मोबाइल एप

वहीं, प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष राकेश प्रजापति ने किसानों को मिट्टी ना मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि काशीपुर क्षेत्र में जहां जमीन उपलब्ध है, वहां प्रॉपर्टी डीलर ने कब्जा किया हुआ है. स्थानीय प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी उन्हें मिट्टी की जमीन उपलब्ध नहीं हो रही है.

जिससे उनके सामने मिट्टी की दिक्कतें आ रही हैं. आदेश प्रजापति के मुताबिक साढ़े 5 एकड़ भूमि इन्हें आवंटित थी. जिसमें से केवल 4 एकड़ भूमि ही रह गई है, जबकि डेढ़ एकड़ भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर मकान बना लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.