ETV Bharat / state

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निर्माण पर अटका पेंच, कोर्ट के आदेश पर रुका कार्य - Satnam Singh Randhawa

बाजपुर निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सतनाम सिंह रंधावा की याचिका पर सुनवाई करते हुए चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाये रखने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

ekalavya-adarsh-residential-school-work-
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का काम
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 8:50 PM IST

बाजपुर: उधम सिंह नगर में 16 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय व छात्रावास पर अब ग्रहण लग गया है. अब इसकी जमीन मामले में कोर्ट का पेंच अटक गया है. जमीन पर अपना हक जताने वाले सतनाम सिंह रंधावा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर न्यायालय ने पीड़ित पक्ष की सुनवाई करते हुए चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनवाने के भी आदेश जारी कर दिए हैं. मगर प्रशासन की लापरवाही के चलते निर्माणकार्य अभी भी जारी है.


बता दें कि जनपद के बाजपुर ग्राम नमूना में कई सालों से सीलिंग की जमीन का मामला चल रहा था. जिसमें पिछले साल जिला प्रशासन ने अंतिम कार्यवाही करते हुए लगभग एक सौ एकड़ भूमि को अतिरिक्त घोषित करते हुए उस पर प्रशासनिक कब्जा कर अभिलेखों में दर्ज कर लिया था. जिसके बाद सरकार ने 20 एकड़ भूमि पर जनजाति समुदाय के विकास के लिए 16 करोड़ की लागत से केंद्रीय पोषित एकलव्य आदर्श आवासीय एवं छात्रावास निर्माण करवानेे की शुरुआत की थी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का काम

पढ़ें- CM के गांव खैरासैंण से बडखोलू तक कयाकिंग एंड केनोइंग का हुआ ट्रायल

6 जनवरी को इस योजना के भूमि पूजन के बाद कार्य शुरू हुआ. वहीं, निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय एवं छात्रावास की जमीन पर हक जताने वाले सतनाम सिंह रंधावा ने हाईकोर्ट की शरण ली. जहां हाईकोर्ट के फैसले से संतुष्ट न होने पर सतनाम सिंह रंधावा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 13 अगस्त से निर्माण कार्य को रुकवाने और यथास्थिति बनवाने के आदेश जारी कर दिए थे.

ekalavya-adarsh-residential-school-work-
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का काम

पढ़ें- बेरीपड़ाव से चेतन चौहान का रहा है गहरा नाता, युवाओं के लिए देखा ये सपना रह गया अधूरा

न्यायालय के आदेश को सतनाम सिंह रंधावा ने जनपद उधम सिंह नगर के एडीएम और एसडीएम को आदेश की प्रति देकर कार्य रुकवाने की मांग की थी. मगर न्यायालय के आदेश के बाद भी यहां निर्माण कार्य जोरों पर है. याचिकाकर्ता रंधावा ने कहा कि एक कैबिनेट मंत्री के दबाव में निर्माण कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है. वहीं गगनदीप मित्तल ने बताया कि उनके द्वारा यह जमीन बैंक से नीलामी प्रक्रिया में खरीदी गई थी. जिस पर आज भी बैंकों में लोन चल रहा है.

पढ़ें- पिथौरागढ़: BRO ने 9 दिन के अंदर तैयार किया 180 फीट लंबा नया बेली ब्रिज

मामले में एसडीएम का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक उन्हें कोई भी निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय एवं छात्रावास के कार्य को रुकवाने के कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं. एसडीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि जैसे ही आदेश प्राप्त होंगे उसके बाद न्यायालय के आदेशों का पालन कराया जाएगा.

बाजपुर: उधम सिंह नगर में 16 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय व छात्रावास पर अब ग्रहण लग गया है. अब इसकी जमीन मामले में कोर्ट का पेंच अटक गया है. जमीन पर अपना हक जताने वाले सतनाम सिंह रंधावा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर न्यायालय ने पीड़ित पक्ष की सुनवाई करते हुए चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनवाने के भी आदेश जारी कर दिए हैं. मगर प्रशासन की लापरवाही के चलते निर्माणकार्य अभी भी जारी है.


बता दें कि जनपद के बाजपुर ग्राम नमूना में कई सालों से सीलिंग की जमीन का मामला चल रहा था. जिसमें पिछले साल जिला प्रशासन ने अंतिम कार्यवाही करते हुए लगभग एक सौ एकड़ भूमि को अतिरिक्त घोषित करते हुए उस पर प्रशासनिक कब्जा कर अभिलेखों में दर्ज कर लिया था. जिसके बाद सरकार ने 20 एकड़ भूमि पर जनजाति समुदाय के विकास के लिए 16 करोड़ की लागत से केंद्रीय पोषित एकलव्य आदर्श आवासीय एवं छात्रावास निर्माण करवानेे की शुरुआत की थी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का काम

पढ़ें- CM के गांव खैरासैंण से बडखोलू तक कयाकिंग एंड केनोइंग का हुआ ट्रायल

6 जनवरी को इस योजना के भूमि पूजन के बाद कार्य शुरू हुआ. वहीं, निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय एवं छात्रावास की जमीन पर हक जताने वाले सतनाम सिंह रंधावा ने हाईकोर्ट की शरण ली. जहां हाईकोर्ट के फैसले से संतुष्ट न होने पर सतनाम सिंह रंधावा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 13 अगस्त से निर्माण कार्य को रुकवाने और यथास्थिति बनवाने के आदेश जारी कर दिए थे.

ekalavya-adarsh-residential-school-work-
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का काम

पढ़ें- बेरीपड़ाव से चेतन चौहान का रहा है गहरा नाता, युवाओं के लिए देखा ये सपना रह गया अधूरा

न्यायालय के आदेश को सतनाम सिंह रंधावा ने जनपद उधम सिंह नगर के एडीएम और एसडीएम को आदेश की प्रति देकर कार्य रुकवाने की मांग की थी. मगर न्यायालय के आदेश के बाद भी यहां निर्माण कार्य जोरों पर है. याचिकाकर्ता रंधावा ने कहा कि एक कैबिनेट मंत्री के दबाव में निर्माण कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है. वहीं गगनदीप मित्तल ने बताया कि उनके द्वारा यह जमीन बैंक से नीलामी प्रक्रिया में खरीदी गई थी. जिस पर आज भी बैंकों में लोन चल रहा है.

पढ़ें- पिथौरागढ़: BRO ने 9 दिन के अंदर तैयार किया 180 फीट लंबा नया बेली ब्रिज

मामले में एसडीएम का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक उन्हें कोई भी निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय एवं छात्रावास के कार्य को रुकवाने के कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं. एसडीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि जैसे ही आदेश प्राप्त होंगे उसके बाद न्यायालय के आदेशों का पालन कराया जाएगा.

Last Updated : Aug 19, 2020, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.