गदरपुर: सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने गुरुवार को गदरपुर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत लगभग चार करोड़ की लागत से निर्मित 'बालिका छात्रावास' का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद बलराज पासी, नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा पर तैनात 35 जवान कोरोना संक्रमित, इलाज जारी
इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वहां मौजूद सभी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इंटर तक बालिकाओं के लिए छात्रावास बनवाया जाएगा. कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि इसमें छोटी कक्षाओं की बालिकाओं को जोड़ा जाएगा. जिससे गांव की लड़कियों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत इस 'बालिका छात्रावास' का निर्माण किया जा रहा है. जोकि लगभग 4 करोड़ की योजना है.
अरविंद पांडेय ने बताया कि पहले ये 'बालिका छात्रावास' कक्षा छह से आठवीं तक की बालिकाओं के लिए बनाया जा रहा था. जिसमें 50 लड़कियों के रहने की व्यवस्था थी. लेकिन, आज वक्त की मांग के हिसाब से केंद्र सरकार से मांग करने के बाद कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की बेटियों को सुविधा दी जाएगी. साथ ही लड़कियों के रहने की संख्या 50 से बढकर 300 कर दी गई है.