काशीपुर: शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा मैं शिक्षकों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे इतने योग्य बनें कि उनके द्वारा किये गए कार्य के बलबूते उनके नाम पर कोई दिवस बनें.
वहीं, परिवर्तन यात्रा पर उन्होंने कहा कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में है. चुनाव आने वाले हैं. इसीलिए उनके एजेंडे के तहत परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. प्रदेश की जनता जानती है कि जब-जब प्रदेश में भाजपा का शासन रहा है, तब-तब प्रदेश का विकास हुआ है.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने शिक्षकों को किया सम्मानित, कहा- नई शिक्षा नीति से आएंगे बेहतर परिणाम
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त किया है. डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में ऑल वेदर रोड, ट्रेनों की कनेक्टिविटी और हेली सेवा का सुविधा दिया है. प्रदेश को विकास की तरफ आगे बढ़ाने का काम किया है. विधानसभा चुनाव में युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.