बाजपुर: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था. वहीं, बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने तिथि घोषित कर दी है. इसकी तैयारी 15 जून से 19 जून तक पूरी कर ली जाएगी. अब उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 20 जून से 23 जून के बीच होंगी.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गूलरभोज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस मौके पर अरविंद पांडे ने कहा कि कोविड-19 के लिए माननीय मोदी जी ने जो लॉकडाउन का आह्वान किया था वह सफल रहा है. लॉकडाउन के कारण ही उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटर की कुछ विषयों की परीक्षा अधूरी रह गयी थीं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड की टली परीक्षाओं की तिथियां तय, 20 से 23 जून के बीच होंगी परीक्षाएं!
अरविंद पांडे ने कहा कि बोर्ड की शेष परीक्षाओं को करवाने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसके लिए जो क्वारंटाइन सेंटर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं उनको हर हाल में 15 जून तक विद्यालयी शिक्षा परिषद को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद 19 जून तक इन विद्यालयों को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया जाएगा. बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच करवा दी जाएंगी.