काशीपुर: रविवार को ई- रिक्शा पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए काशीपुर चिकित्सालय लाया जा रहा था. तभी घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौरतलब है कि जसपुर खुर्द के पाकीजा कॉलोनी में रहने वाला 45 वर्षीय रमजानी ई- रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. रोजाना की तरह रविवार को भी वह दोपहर का खाना खाने के बाद ई- रिक्शा लेकर दोबारा घर से लेकर निकला था.
ये भी पढ़ें:बदमाशों ने बंधक बनाकर सुरक्षा कर्मियों से की लूटपाट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
बताया जा रहा है कि एसडीएम कार्यालय के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास रमजानी लोहे के पाइप की ई- रिक्शा में लेकर आ रहा था. तभी ई-रिक्शा बैक करते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान लोहे की पाइप के नीचे रमजानी दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, घायल रमजानी को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए काशीपुर चिकित्सालय लाया जा रहा था. तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उधर, रमजान की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.