खटीमा: बरसात के मौसम में आबादी वाले क्षेत्रों में सांपों के निकलने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जिसके चलते वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. वन विभाग ने लोगों को सूचित किया है कि सांप देखते ही वन विभाग को इसकी जानकारी दें. साथ ही कहा कि खुद सांप को पकड़ने की गलती न करें.
उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के आबादी वाली क्षेत्रों में आए दिन सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आबादी क्षेत्रों में सांप निकलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की ट्रेंड टीम मौके पर पहुंचकर सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ रही है. जिसे देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
पढ़ें: आयुर्वेद निदेशालय के लिपिक पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
वहीं, खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीएस बिष्ट ने कहा कि बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर जाता है. जिस कारण सांप बिलों से बाहर आ जाते हैं. वन विभाग का जनता से अनुरोध है कि आबादी क्षेत्र में सांप निकलते ही वन विभाग को सूचित करें. वन विभाग के ट्रेंड कर्मचारी तत्काल सांप को पकड़ने पहुंचेंगे. आम जनता खुद सांप को पकड़ने की कोशिश न करे.