ETV Bharat / state

काशीपुर रेलवे स्टेशन का DRM ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - डीआरएम निरीक्षण

इज्जतनगर मंडल डीआरएम डीके सिंह ने काशीपुर रेलवे स्टेशन का टिकट खिड़की, आरक्षण केंद्र, रेलवे प्लेटफार्म, कैंटीन, खाने-पीने के स्टॉल, पेयजल सुविधा, दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया.

kashipur news
काशीपुर रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 11:02 PM IST

काशीपुरः इज्जतनगर मंडल डीआरएम डीके सिंह ने अपनी टीम के साथ काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम के पहुंचते ही रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सफाई कर्मचारी भी आनन-फानन में साफ सफाई में जुट गए. वहीं, डीआरएम ने रेलवे टिकट खिड़की, आरक्षण केंद्र, रेलवे प्लेटफार्म, कैंटीन, खाने-पीने के स्टॉल, पेयजल सुविधा, दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया.

जानकारी देते इज्जतनगर मंडल डीआरएम डीके सिंह.

डीआरएम डीके सिंह ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देना रेलवे का काम है. जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के साथ उन्हें सुविधा मुहैया कराने मकसद से समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. काशीपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा हो गया है. साथ ही सिग्नलिंग सुविधा होने के बाद से संरक्षा बेहतर हो गई है.

kashipur news
काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम डीके सिंह.

ये भी पढ़ेंः होली के दिन नेपाली युवक की मौत में पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार

वहीं, निरीक्षण में उन्होंने लाइटिंग और सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया. साथ ही कहा कि गर्मी शुरू होने से पहले वाटर कूलर ठीक करवा लिया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित नंबर 182 का जिक्र करते हुए कहा कि इस नंबर को कोई भी यात्री कभी भी मुसीबत के समय डायल कर सकता है. काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे निर्भया फंड के तहत लगवाए जाएंगे. अभी रुद्रपुर और काठगोदाम जैसे ए ग्रेड के स्टेशन पर कैमरे लगवा दिए गए हैं.

काशीपुरः इज्जतनगर मंडल डीआरएम डीके सिंह ने अपनी टीम के साथ काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम के पहुंचते ही रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सफाई कर्मचारी भी आनन-फानन में साफ सफाई में जुट गए. वहीं, डीआरएम ने रेलवे टिकट खिड़की, आरक्षण केंद्र, रेलवे प्लेटफार्म, कैंटीन, खाने-पीने के स्टॉल, पेयजल सुविधा, दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया.

जानकारी देते इज्जतनगर मंडल डीआरएम डीके सिंह.

डीआरएम डीके सिंह ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देना रेलवे का काम है. जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के साथ उन्हें सुविधा मुहैया कराने मकसद से समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. काशीपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा हो गया है. साथ ही सिग्नलिंग सुविधा होने के बाद से संरक्षा बेहतर हो गई है.

kashipur news
काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम डीके सिंह.

ये भी पढ़ेंः होली के दिन नेपाली युवक की मौत में पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार

वहीं, निरीक्षण में उन्होंने लाइटिंग और सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया. साथ ही कहा कि गर्मी शुरू होने से पहले वाटर कूलर ठीक करवा लिया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित नंबर 182 का जिक्र करते हुए कहा कि इस नंबर को कोई भी यात्री कभी भी मुसीबत के समय डायल कर सकता है. काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे निर्भया फंड के तहत लगवाए जाएंगे. अभी रुद्रपुर और काठगोदाम जैसे ए ग्रेड के स्टेशन पर कैमरे लगवा दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.