सितारगंज: गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. गदरपुर क्षेत्र में पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है. दर्जनों गांवों में हैंडपंप सूख गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों इलाकों में वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है. कुछ किसान बेमौसमी धान भी उगा रहे है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. बेमौसमी धान लगाने से खेतों में चल रही दर्जनों मोटरों का प्रभाव गांव के जलस्तर पर पड़ रहा है. बेमौसम धान की उगाई पर रोक लगाई जाए तो स्थिति काफी सुधर सकती है.
पढ़ें- 6 साल की रोजेदार आलिया की दुआ, मुल्क से कोरोना भगा दो अल्लाह
कलकत्ता गांव के लोगों ने बताया कि यहां करीब 85 परिवार रहते हैं. दर्जनों परिवार पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. हालांकि कुछ घरों में नलों से पानी आ भी रहा है लेकिन वो पीने लायक नहीं है. ग्रामीणों की मांग है कि कलकत्ता गांव में पीने के पानी की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके.