काशीपुरः आईपीएल की तर्ज पर शुक्रवार से काशीपुर में डीपीएल यानि डिस्ट्रिक प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसमें उधम सिंह नगर जिले की कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. पहला मैच काशीपुर और गदरपुर की टीम के बीच खेला गया.
उधम सिंह नगर जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मॉडर्न क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले डिस्ट्रिक प्रीमियर लीग आयोजित हो रही है. रामनगर रोड पर स्थित हाइलैंडर क्रिकेट एकेडमी में डीपीएल का शुभारंभ व्यापारी नेता दिलप्रीत सिंह सेठी ने किया.
इसके बाद मुख्य अतिथि ने एक बॉल खेल कर मैच का शुभारंभ किया. डीपीएल के आयोजक देवेंद्र अरोरा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिले की 10 टीमें भाग ले रही हैं.
यह भी पढ़ेंः मतगणना की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, क्षेत्रीय अधिकारियों को दी ट्रेनिंग
उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट 10 से 12 दिन तक चलेगा. आयोजकों के मुताबिक एक टीम ग्रुप में अपने दो लीग मैच खेलेगी. दोनों ग्रुपों में से शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी तथा सेमीफाइनल जीतने वाली 2 टीम फाइनल में एक दूसरे से ट्रॅाफी के लिए भिड़ेंगी.