काशीपुर: एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने निजी बैंक कर्मी पर पॉलिसी के लिए दबाव बनाकर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ित डॉक्टर ने आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की है. जिसमें कहा गया है कि अगर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वह आत्महत्या भी कर सकते हैं. ऐसे में पुलिस अब पीड़ित की शिकायत पर इस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौहान ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें कहा कि उसने रुद्रपुर के एक निजी बैंक से 46 लाख रुपये की लिमिट बनवाई थी. इस दौरान बैंक ने उनसे सभी जरूरी कागजात लिए गए थे. आरोप है कि छह महीने बाद उसके खाते से दो लाख रुपये काट दिये गये. कारण पूछने पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी. इसके बाद बैंक कर्मी उन्हें पॉलिसी करवाने के लिये परेशान करने लगे.
पढ़ें: कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए 11.25 करोड़ स्वीकृत, सुझाव देने को बनी तकनीकी कमेटी
डॉक्टर का कहना है कि बैंककर्मियों के कारण वह मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. उन्होंने आरोपी बैंककर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर आरोपी बैंककर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुयी तो वह आत्महत्या को मजबूर होंगे. ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.